Authors
Claim
अमृतसर के गोल्डन टेंपल ने नोटिस जारी कर सभी अंतर्राष्ट्रीय गुरुद्वारों से एंटी इंडिया आंदोलनों का समर्थन न करने के लिए कहा
Fact
गोल्डन टेंपल के नाम पर वायरल हो रहा नोटिस फर्ज़ी है और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।
भारत-कनाडा के तल्ख़ होते रिश्तों के बीच सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, अमृतसर के गोल्डन टेंपल के नाम पर शेयर किए जा रहे इस नोटिस में सभी अंतर्राष्ट्रीय गुरुद्वारों से ऐसे सभी एंटी इंडिया आंदोलनों का समर्थन न करने के लिए कहा गया है, जो एक अलग देश की मांग कर रहे हैं, साथ ही आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल को बैन करने के लिए भी कहा गया है।
पूरा वायरल नोटिस:
“हम बब्बर खालसा इंटरनेशनल और अन्य संगठनों द्वारा सिख धर्म का दुरुपयोग करके भारत को बदनाम करने के लिए किसी भी प्रकार के आतंकवाद की निंदा करते हैं। भारत के सिख समुदाय को हमारे लिए न्याय या एक अलग राष्ट्र की मांग करने वाले किसी कायर एजेंट की आवश्यकता नहीं है जो विदेश में बसे हैं।पंजाब का अधिकांश अब भी पाकिस्तान में बसा हुआ है, जिसमें नानकाना साहिब भी शामिल है। आतंकवादी संगठनों ने कभी भी पाकिस्तान में बड़े पंजाब की मांग नहीं की, जिससे उनके वास्तविक भारत विरोधी इरादे प्रकट होते हैं। ऐसे संगठनों ने अफगानिस्तान में सिख समुदाय पर हुए हमलों के दौरान कभी कुछ नहीं कहा, और कभी भी कोई सहायता या न्याय प्रदान नहीं किया, जो उनका मोटो है। हम भारत में सिख समुदाय के लिए किसी भी राजनीतिक आकांक्षाओं और चर्चाओं को प्राप्त करने के लिए लोकतांत्रिक मार्ग का पालन करने की अपील करते हैं। सिख समुदाय हमारे प्यारे मातृभूमि के साथ है, जिसके लिए हमारे महान गुरुओं ने बलिदान दिया है ताकि इसकी एकता, अखंडता और सार्वभौमिकता की सुरक्षा की जा सके। हम इससे सूचित करते हैं कि सभी अंतरराष्ट्रीय गुरुद्वारे तुरंत किसी भी प्रकार की भारत विरोधी आंदोलन का समर्थन करने वाले किसी भी प्रकार के आतंकवाद को बंद कर दें, जो सिख धर्म का दुरुपयोग करता है।”
वायरल हो रहे इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है। हमारे WhatsApp टिपलाइन (9999499044) पर भी हमें इस वायरल नोटिस का फैक्ट चेक करने की अपील की गई है।
Fact Check/Verification
Newschecker ने सबसे पहले Google पर “Golden Temple notice Khalistan issue” कीवर्ड्स सर्च किए, लेकिन इस तरह के नोटिस के बारे में कोई जानकारी या मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.
हमने इसके बाद शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की आधिकारिक वेबसाइट भी खंगाली, यहां भी किसी नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। कमेटी के X (Twitter) अकाउंट पर भी किसी नोटिस का कोई ज़िक्र नहीं मिला.
हमने ये भी पाया कि वायरल हो रहा नोटिस SGPC द्वारा जारी नहीं किया गया है, इसके बाद हमने SGPC अधिकारी से संपर्क किया, जिन्होंने वायरल नोटिस को फ़ेक बताया.
Conclusion
यानि साफ है कि गोल्डन टेंपल के नाम पर वायरल हो रहा नोटिस फर्ज़ी है और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।
Result: False
Sources
Conversation with Jaskaran Singh, SGPC
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें