Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर जगमगाती सड़क की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है. सड़क पर कई घुमाव देखे जा सकते हैं और आकाश में पूरा चांद होने की वजह से ऐसा लगता है कि जैसे सड़क चांद की तरफ जा रही है.
दावा किया जा रहा है कि यह खूबसूरत तस्वीर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की है, जिसका निर्माण अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुआ था.

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
‘उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण’ की वेबसाइट के अनुसार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की लंबाई 302 किलोमीटर है और इसमें छह लेन हैं. आगरा रिंग रोड से शुरू होकर ये एक्सप्रेस-वे फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर और उन्नाव को जोड़ते हुए लखनऊ में खत्म होता है.
इस एक्सप्रेस-वे का काम जनवरी- फरवरी 2015 में शुरू हुआ था और नवंबर 2016 में इसका उद्घाटन यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था. इस एक्सप्रेस-वे को लेकर समाजवादी पार्टी अक्सर अपनी पीठ थपथपाती है. अब यूपी चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल जगमगाती सड़क की तस्वीर का सच पता लगाने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया. इस दौरान हमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला, जिसमें बताया गया था कि इस तस्वीर को Argiris Karamouzas नाम के एक फोटोग्राफर ने खींचा है. इस पोस्ट की मदद से हम Argiris Karamouzas के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पहुंचे. उन्होंने खुद भी इस फोटो को फरवरी 2019 में शेयर किया था और ग्रीक भाषा में लिखा था कि यह तस्वीर ग्रीस के वेरिया शहर की है.

Argiris Karamouzas की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, वह ग्रीस के कौजानी शहर के रहने वाले हैं और प्रोफाइल पर मौजूद सभी फोटो उनके द्वारा खींची गई हैं. Argiris Karamouzas ने नवंबर 2019 में यह फोटो अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भी शेयर की थी.
रिवर्स सर्च के दौरान ही हमें पता चला कि “माय लिटिल स्टोरीज” नाम की एक ग्रीक वेबसाइट ने मई 2021 में एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमें वायरल तस्वीर सहित Argiris Karamouzas द्वारा ली गई कई अन्य खूबसूरत तस्वीरों का जिक्र था. इस लेख में भी वायरल तस्वीर को ग्रीस के वेरिया शहर का बताया गया है.
“आर्किटेक्चर एंड डिजाइन” नाम के एक वेरीफाइड फेसबुक पेज ने भी इस तस्वीर को पिछले साल अप्रैल में इसी जानकारी के साथ शेयर किया था.
खोजने पर हमें इस तस्वीर का एक्सिफ डाटा भी मिल गया. यहां दी गई जानकारी से भी यही समझ आता है कि वायरल फोटो वेरिया शहर की है, जिसे 19 फरवरी 2019 को क्लिक किया गया था.

इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि इस जगमगाती तस्वीर का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे या उत्तर प्रदेश की किसी भी सड़क से कोई लेना-देना नहीं है. यह ग्रीस देश की लगभग तीन साल पुरानी तस्वीर है.
Argiris Karamouzas Instagram post – https://www.instagram.com/p/BuF8O-wFZjI/?utm_source=ig_web_copy_link
My Little Stories Article- https://bit.ly/362DnqB
Architecture & Design Facebook post-https://www.facebook.com/ArchiDesiign/posts/2555201757968397
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in