मंगलवार, अक्टूबर 8, 2024
मंगलवार, अक्टूबर 8, 2024

होमहिंदीकश्मीर के ताज़ा हालात पर गलत दावे के साथ वायरल हुआ साल...

कश्मीर के ताज़ा हालात पर गलत दावे के साथ वायरल हुआ साल 2013 का वीडियो क्लिप

Claim:

#SaveKashmir भूख से मरने की बजाय… बाहर निकलकर शहादत पसंद कर रहे हैं कश्मीरी?

Verification:

फेसबुक पर कश्मीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कश्मीर के युवक प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि #SaveKashmir भूख से मरने की बजाय बाहर निकलकर शहादत पसंद कर रहे हैं कश्मीरी? 

कुछ टूल्स और अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने वायरल वीडियो को खंगाला। इस दौरान वायरल वीडियो से संबंधित हमें कई परिणाम मिले। 

पड़ताल के दौरान हमें YouTube पर Euro News का एक वीडियो मिला। Euro News से हमें वायरल हो रहा वीडियो मिला जिससे हमने जाना कि 2013 के वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। Euro News के वीडियो से हमने जाना कि पुलिस धार्मिक जुलूस में हिस्सा ले रहे लोगों को सड़कों से हटाने के लिए लाठी चार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही थी।

पड़ताल के दौरान हमें AP Archive का भी वीडियो मिला जहां वायरल वीडियो को 31 जुलाई 2015 को अपलोड किया गया था।

पड़ताल में हमने वायरल वीडियो को 2013 का पाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Tools Used:

  • Google Reverse Image Search
  • Google Keywords Search
  • YouTube Search

Result: Misleading

Most Popular