Authors
Claim
ये सीसीटीवी फुटेज उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम का है.
Fact
सीसीटीवी फुटेज गुड्डू मुस्लिम का नहीं, बल्कि ओडिशा स्थित बारगड़ के एक निवासी शेख हामिद मोहम्मद का है.
यूपी पुलिस पिछले कई दिनों से प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज के जरिए दावा किया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम ओडिशा में देखा गया. सीसीटीवी फुटेज में सफेद शर्ट पहने एक आदमी एक गली से निकलते दिख रहा है. फुटेज में दिख रहे टाइमस्टैम्प के मुताबिक, वीडियो 11 अप्रैल 2023 का है.
फेसबुक और ट्विटर के अलावा कई मीडिया संस्थाओं ने भी ये दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा आदमी गुड्डू मुस्लिम है.
Fact Check/Verification
वायरल पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति गुड्डू मुस्लिम नहीं, बल्कि ओडिशा का रहने वाला एक व्यक्ति है, जिसका वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है. व्यक्ति का नाम हामिद मोहम्मद है और वह ओडिशा के बारगढ़ जिले के सोहेला गांव का रहने वाला है.
कमेंट में एक आदमी का वीडियो भी है, जिसमें वो बता रहा है कि न्यूज वालों ने उसका वीडियो गुड्डू मुस्लिम का बताकर चला दिया है. आदमी के अनुसार, वायरल सीसीटीवी फुटेज उस समय का है जब वह रमजान की नमाज पढ़ने जा रहा था. आदमी के स्पष्टीकरण कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें वह बता रहा है कि वो गुड्डू मुस्लिम नहीं, बल्कि हामिद मोहम्मद है.
‘आजतक‘ और ‘दैनिक जागरण’ ने भी वायरल वीडियो को गुड्डू मुस्लिम का बताकर चला दिया था. दोनों खबरों को बाद में अपडेट किया गया कि सीसीटीवी में दिख रहा शख्स गुड्डू मुस्लिम नहीं, बल्कि ओडिशा का रहने वाला एक आम आदमी शेख हामिद मोहम्मद है.
इसके अलावा, पुष्टि करने के लिए हमने ओडिशा के एक पत्रकार की मदद से शेख हामिद मोहम्मद से बात भी की. हामिद ने हमें बताया कि उनके वीडियो को गुड्डू मुस्लिम का बताकर झूठ फैलाया जा रहा है, उन्हें बदनाम किया जा रहा है. हामिद के मुताबिक, सीसीटीवी में उनका वीडियो तब रिकॉर्ड हुआ जब वह रमजान के महीने में अपने इलाके में नमाज पढ़ने जा रहे थे. उनका कहना था कि उन्हें नहीं पता कि उनका ये वीडियो कैसै वायरल हो गया.
हालांकि, कुछ खबरों के अनुसार, पिछले महीने गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम ओडिशा के बारगड़ गई थी. टीम ने एक शख्स से पूछताछ भी की थी. सभवत: इसी के मद्देनजर वायरल वीडियो बारगड़ का बातकर वायरल हुआ है.
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में ये स्पष्ट हो जाता है कि वायरल हो रहा ये सीसीटीवी फुटेज गुड्डू मुस्लिम का नहीं है. सीसीटीवी फुटेज ओडिशा स्थित बारगड़ के एक निवासी शेख हामिद मोहम्मद का है.
Rating: False
Our Sources
Tweets of Syed Soheb and Gaurav Singh Sengar, posted on May 9, 2023
Telephonic Conversation with Sheikh Hamid Mohammed