Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस आम नागरिकों के घरों में घुसकर फायरिंग कर रही है.
Fact
यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो इसराइली सेना के 202वीं बटालियन के जवानों का है जो सातवें ब्रिगेड के तहत खान यूनिस शहर में तैनात हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि हल्द्वानी में पुलिस आम नागरिकों के घरों में घुसकर फायरिंग कर रही है.
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा में मदरसे को तोड़ने के दौरान पुलिस तथा स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. झड़प के दौरान हुई आगजनी तथा पत्थरबाजी के सैकड़ों वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि हल्द्वानी में पुलिस आम नागरिकों के घरों में घुसकर फायरिंग कर रही है.
हल्द्वानी में पुलिस द्वारा आम नागरिकों के घरों में घुसकर फायरिंग करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारीं मिली कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि इसराइल का है.
Israel Hayom (ישראל היום) द्वारा 31 जनवरी 2024 को प्रकाशित लेख के अनुसार, यह वीडियो इसराइली सेना की सातवीं ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के जवानों द्वारा गाजा के खान यूनिस शहर में लड़ाई का है. संस्था ने लेख में IDF (Israel Defense Forces) को वीडियो का स्रोत बताया है.
उक्त जानकारी के आधार पर “Activity of the 202nd Battalion operating under the 7th Military Police in Khan Yunis” तथा “לוחמי צוות הקרב של חטיבה 7 נלחמים בחאן יונס // צילום: דובר צה”ל” कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें इसराइल के रक्षा मंत्रालय द्वारा अंग्रेजी तथा हिब्रू भाषाओं में प्रकाशित लेख प्राप्त हुए, जिनमें वीडियो को इसराइली सेना 202वीं बटालियन के जवानों का बताया गया है जो सातवें ब्रिगेड के तहत खान यूनिस शहर में तैनात हैं.
बता दें कि मंत्रालय द्वारा प्रकाशित लेखों में यूट्यूब वीडियो भी मौजूद हैं, जिनमें वायरल क्लिप को देखा जा सकता है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हल्द्वानी में पुलिस द्वारा आम नागरिकों के घरों में घुसकर फायरिंग करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो इसराइली सेना 202वीं बटालियन के जवानों का है, जो सातवें ब्रिगेड के तहत खान यूनिस शहर में तैनात हैं.
Our Sources
Articles and YouTube videos published by Ministry of Defense of Israel on 31 January 2024
Article published by Israel Hayom (ישראל היום) on 31 January 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
April 21, 2025
Komal Singh
April 1, 2025
Komal Singh
March 28, 2025