Claim
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी के उत्तर पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार हंसराज हंस को मुस्लिम बताया है। पार्टी का कहना है कि उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है इसलिए उनकी दावेदारी रद्द होनी चाहिए।
Verification
बीजेपी के उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार और गायक हंसराज हंस को लेकर एक खबर सुर्ख़ियों में है। दरअसल उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे इस्लाम अपना चुके हैं इसलिये आरक्षित सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते। इस मामले में कई ट्वीट्स सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इस वीडियो को शुरू से अंत तक सुनने पर यह समझ आया कि इसमें हंसराज हंस किसी के लिए दुआ करते नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वे इस्लाम स्वीकार कर रहे हैं या अपना चुके हैं। ये वीडियो पाकिस्तानी मीडिया द्वारा भी चलाया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें एक और ट्वीट मिला जिसे ‘आप’ पार्टी की सविता आनंद ने न्यूज़ पेपर की एक कटिंग के साथ पोस्ट किया था। इस ट्वीट में यह लिखा गया है कि हंसराज हंस की दावेदारी रद्द होनी चाहिए।
पड़ताल के अगले पड़ाव पर हमें एक वेबसाइट मिली जिसमें हंसराज हंस द्वारा इस्लाम कबूल करने या ना करने के बारे में विस्तार से लिखा गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इसे बखूबी पढ़ा जा सकता है।
हमने हंसराज हंस से भी बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। इस खबर के सामने आने के बाद एक समाचार माध्यम से बात करते हुए उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है। साथ ही उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का दावा करने की भी बात कही है। हंसराज हंस ऐसे गायक हैं जो सूफी गायन के माहिर कलाकार माने जाते हैं। सूफी गायन में उर्दू शब्दों का बहुतायत से प्रयोग होता आया है, हो सकता है इसीलिए उनके बारे में लोगों को भ्रम हुआ हो लेकिन हमारी पड़ताल में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे साबित हो सके कि हंसराज हंस ने इस्लाम स्वीकार कर लिया है।
Result: Fake