Fact Check
वंदे मातरम् गाते हुए लड़खड़ा रहे बीजेपी विधायक का ये वीडियो तीन साल पुराना है, हर घर तिरंगा अभियान से जोड़कर किया जा रहा शेयर

Claim
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारत का राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गाते हुए लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा हैं जो हर घर तिरंगा अभियान के दौरान राष्ट्रगीत गाते हुए लड़खड़ा गए. वीडियो में व्यक्ति कुछ इस तरह राष्ट्रगीत गा रहा है, “वंदे मातरम् सुनदे मातरम्…”
Fact Check
वायरल वीडियो में News Tak यूट्यूब चैनल का लोगो देखा जा सकता है. इसके चलते हमने इस वीडियो को News Tak के यूट्यूब चैनल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजा. चैनल पर हमें 3 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया तीन मिनट का एक वीडियो मिला, जिसकी शुरुआत में वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है. वीडियो में News Tak (आजतक) का रिपोर्टर बीजेपी नेताओं से वंदे मातरम् सुनाने के लिए कह रहा है. लेकिन कोई भी ठीक तरह से राष्ट्रगीत नहीं गा पा रहा है.
यहां इतनी बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो तीन साल पुराना है, हाल फिलहाल का नहीं. दरअसल, उस समय मध्यप्रदेश के तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने हर महीने की एक तारीख को मंत्रालय में वंदे मातरम् गाने की परंपरा को बंद करने का फैसला लिया था. बता दें कि इस रिवाज को शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था.
इसी के चलते मध्यप्रदेश के उस समय के विपक्षी दल बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के इस फैसले का भोपाल में जमकर विरोध किया था. लेकिन जब बीजेपी नेताओं से ही वंदे मातरम् गाने के लिए कहा गया तो वो इसमें फेल हो गए. वीडियो इसी कड़ी का हिस्सा है.
वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भोपाल की हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ही हैं. उन्होंने खुद भी आजतक को दिए इस इंटरव्यू का एक दूसरा हिस्सा 2 जनवरी 2019 को ट्वीट किया था. इस हिस्से में रामेश्वर शर्मा कांग्रेस सरकार के वंदे मातरम् को लेकर दिए गए फैसले की कड़ी आलोचना करते नजर आ रहे हैं.
कुल मिलाकर यहां निष्कर्ष ये निकलता है कि वायरल वीडियो में वंदे मातरम् गीत सुना रहे बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ही हैं, लेकिन उनके इस वीडियो का हर घर तिरंगा अभियान से कोई संबंध नहीं है. वीडियो तीन साल से ज्यादा पुराना है. बीजेपी ने हर घर तिरंगा अभियान कुछ दिनों पहले ही शुरू किया है.
Result: Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in