सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की पिटाई का एक वीडियो वायरल होने लगा। दावा किया गया कि कर्नाटक में चालान काटे जाने से नाराज मुस्लिमों ने पुलिसकर्मी को पीट दिया। इस पोस्ट के सहारे कांग्रेस पर निशाना साधा जाने लगा। एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि हिमाचल के कांगड़ा में मुस्लिम समुदाय द्वारा शिवलिंग को खंडित कर दिया गया। बेंगलुरु में महालक्ष्मी हत्याकांड काफी सुर्खियों में रहा। सोशल मीडिया सहित कई मीडिया संस्थानों ने यह दावा किया कि महालक्ष्मी की हत्या उसके मुस्लिम दोस्त ने की थी। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए। कई अन्य फर्जी ख़बरों का फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ें।

लेबनान में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई का पुराना वीडियो नसरल्लाह की मौत के बाद का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनान में शिया-सुन्नी के बीच दंगे हो रहे हैं। हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट का पुराना वीडियो कर्नाटक का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि कांग्रेस शासित कर्नाटक में पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर मुस्लिमों ने पुलिस की पिटाई कर दी। हमारी जाँच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

कांगड़ा में शिवलिंग तोड़े जाने की घटना फर्जी सांप्रदायिक दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि हिमाचल में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने 20 साल पुराने शिवलिंग को तोड़ दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

लातूर में ईद-ए-मिलाद का वीडियो मेवात में कांग्रेस की चुनावी रैली का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को हरियाणा के मेवात में कांग्रेस की चुनाव रैली का बताकर शेयर किया जाने लगा। हमारी जाँच में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

बेंगलुरू महालक्ष्मी हत्या मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि बेंगलुरु के महालक्ष्मी हत्या मामले का मुख्य आरोपी अशरफ है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z