Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भूस्खलन के हादसे के बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की ख़बरें और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इनमें से एक तस्वीर को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश से सैलानी लौटने लगे हैं। इस तस्वीर में गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।
CrowdTangle से मिले डाटा के मुताबिक The Himalyan Club नाम के ट्विटर अकाउंट द्वारा डाले गए इस वीडियो को ये लेख लिखे जाने तक 500 से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है।

वहीं फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

फेसबुक पर ज्यादातर यूजर्स द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो हटा लिया गया है।
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो के एक कीफ्रेम को Google Reverse Image पर सर्च करने के बाद पता चला कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं है। यह वीडियो दरअसल भारत का ही नहीं है।
पहाड़ी इलाके पर गाड़ियों की लंबी कतारों का यह वीडियो पड़ोसी देश पाकिस्तान का है।

पाकिस्तान के प्रमुख अख़बार Dawn में छपी ख़बर के मुताबिक यह वीडियो खैबर पख्तूनख्वा की कघन घाटी का है। ईद के मौके पर घूमने निकले सैकड़ों सैलानियों के कारण रविवार 25 जुलाई को मनसेहरा-नारन-जलखड सड़क पर लंबा जाम लगा रहा। अख़बार के मुताबिक पिछले 5 दिनों से इस रास्ते का यही हाल देखने को मिल रहा है।


पाकिस्तान के कई मीडिया पोर्टल पर इस ख़बर को प्रकाशित किया गया है।

इस साल ईद की छुट्टियों में कघन घाटी में भारी तादाद में पर्यटक आए थे। जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादुर ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि लगभग 7 लाख गाड़ियां घाटी पहुंची थी। Youtube पर Kaghan News TV नाम के चैनल पर इस वीडियो को दिखाया गया है।
भारत में भी भारी संख्या में सैलानी पहाड़ी इलाकों में पहुंच रहे हैं। मॉनसून के कारण कई पहाड़ी इलाके भारी बारिश से हादसे का शिकार हो रहे हैं। 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भूस्खलन में 9 पर्यटकों की जान चली गई वहीं करीब 150 सैलानी अभी भी फंसे हुए हैं।
किन्नौर हादसे के बाद सोशल मीडिया पर ‘हिमाचल प्रदेश से सैलानी लौटने लगे हैं’ के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो भारत का नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान के मनसेहरा-नारन-जलखड सड़क मार्ग का है।
Read More: जापान में हुए भूस्खलन का वीडियो हिमाचल के धर्मशाला का बताकर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
| Claim Review: हिमाचल प्रदेश से सैलानी लौटने लगे हैं, सड़क पर लगा लंबा जाम। Claimed By: Viral Social Media Post Fact Check: Misleading |
Dawn: https://www.dawn.com/news/1636868
24 News HD: https://www.24newshd.tv/25-Jul-2021/thousands-of-tourists-in-trouble-at-kaghan-valley
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
October 8, 2025
JP Tripathi
October 8, 2025
Salman
October 7, 2025