Authors
Claim
आपत्तिजनक कपड़ों (बिकनी) में स्टेज पर दूल्हे के साथ नजर आ रही दुल्हन की तस्वीर।
Fact
यह तस्वीर एआई जनरेटेड है।
सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह की तस्वीर वायरल है। तस्वीर में दुल्हन परंपरागत परिधान की जगह बिकिनी पहने नजर आ रही है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड है।
26 नवंबर 2024 को किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) में शादी में आपत्तिजनक कपड़े (बिकनी) पहने एक दुल्हन की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बुरके और हिजाब पर पाबन्दी बस इसी संस्कृति को बचाने के लिए है… अंधभक्तों की बहनें अब खुश हैं!”
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें किसी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म पर नहीं मिली। गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च करने पर भी हमें शादी से जुड़ी ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली।
गूगल रिवर्स इमेज सर्च के दौरान वायरल तस्वीर हमें 18 नवंबर 2024 को रेडिट के एक एडल्ट पेज देसी एडल्ट फ्यूज़न पर शेयर की गई मिली। पेज पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस पेज पर एडल्ट एआई तस्वीरों को शेयर किया गया है।
खोजने पर हमने पाया कि इस पेज पर एक ही बैकग्राउंड के साथ एक जैसी कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें किसी में महिलाओं के चेहरे बदले हुए हैं तो किसी में परिधान।
अब हमने विभिन्न एआई डिटेक्टर टूल्स के माध्यम से इस तस्वीर को जांचा। ट्रूमीडिया ने इस तस्वीर के एआई जेनेरटेड होने के पर्याप्त सबूत दिए हैं।
AI Image Detector की जांच में भी इस तस्वीर को एआई जनरेटेड पाया गया है। AI Image Detector ने इस तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की 68.97 प्रतिशत संभावना बताई है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि शादी समारोह में आपत्तिजनक कपड़े (बिकनी) पहने नजर आ रही दुल्हन की तस्वीर एआई जनरेटेड है।
Result: Altered Media
Sources
Reddit Page, Desi Adult Fusion.
TrueMedia.org.
AI Image Detector.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z