Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
CLAIM
कश्मीर में युवकों ने हाथ में पत्थर लेकर पढ़ी ईद की नमाज़
पत्थर हाथ में लेकर नमाज पढ़ते हुए
Tweet
भटके हुए नौजवान इसे कहते हैं पवित्र ईद☠
What is this ???????? @Shehla_Rashid pic.twitter.com/doIJ4VNMcE
— ️SAMBIT PATRA ️ (@ANUJ_SANATANI) June 7, 2019
Tweet
VERIFICATION
पिछले कुछ दिनों से ईद से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। Newschecker की टीम के हाथ एक ऐसी ही खबर लगी है। ट्विटर पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के मुताबिक कश्मीर में युवकों ने ईद के दिन कुछ इस तरह नमाज पढ़ी है।
शांति बहाल के लिए प्रार्थना करते शांतिदूत…. #गद्दारोंकीफौज #StonePelters pic.twitter.com/tK2JYPaxyr
— मैं गार्गी चन्द्रे (@GargiChandre) June 6, 2018
#best #picture to be #awarded#peacekeepers offering #prayer during #Ramzan #StonePelters #Kashmir
जय हिन्द! pic.twitter.com/XuGoTB8TwS
— Prashant Vir Singh (@prashanthts90) June 6, 2018
हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर डाला तो कई ट्विटर प्रोफाइल सामने आए जिन्होंने इस तस्वीर को शेयर किया था।
इसी दौरान हमें पंजाब केसरी का एक लेख मिला जिसमें वायरल हो रही तस्वीर छपी थी। 2016 में प्रकाशित हुए इस लेख के मुताबिक कुपवाड़ा जिले के लोलाब और दुग्रमूला में मारे गए छ आतंकवादियों के नमाजे जनाजा में शामिल होने वाले युवाओं ने मुंह पर कपड़ा बांध हाथों में पत्थर लेकर नमाज अता की।
एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर में सुरक्षाबल के जवान के सिर से खून बह रहा है। तस्वीर ये कहकर फैलाई जा रही है कि ये जवान कश्मीर में पत्थरबाजों का निशाना बना है।
माननीय प्रधानमंत्री @PMOIndia@narendramodi जी,माननीय गृहमंत्री@AmitShah जी
ये पत्थरबाज लातों के भूत हैं ये बातों से नहीं मानने वाले , कश्मीर में ईद की नमाज के बाद पत्थर वाजों ने सेना पर पत्थरों से हमला किया है।
ऐसे लोगों को ठोकने का समय आ गया है।। pic.twitter.com/X6NzMYxfTE— surendrasharmashivpuri (@surendraGmp) June 5, 2019
गूगल इमेज सर्च हमें अमर उजाला के उस लेख तक ले पहुंचा जहां ये तस्वीर डाली गई थी। खबर के मुताबिक 2016 में यूपी विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
TOOLS USED
RESULT: MISLEADING
Runjay Kumar
June 9, 2025
JP Tripathi
June 7, 2025
Runjay Kumar
June 5, 2025