Claim
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें एक सैनिक, दूसरे किसी देश के सैनिक के मुंह पर लात चलाते नजर आ रहा है. तस्वीर को अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हाथापाई से जोड़ा जा रहा है.

Fact Check/Verification
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें द इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली. 22 अक्टूबर 2015 को प्रकाशित हुई इस खबर में वायरल तस्वीर मौजूद है. साथ में बताया गया है कि यह तस्वीर चीन के कुनमिंग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई एक जॉइंट एक्सरसाइज की है. जॉइंट एक्सरसाइज का नाम Hand-in Hand 2015 था.

द इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इस एक्सरसाइज की और भी कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं. खबर के मुताबिक, वायरल तस्वीर में भारत और चीन के सैनिक मार्शल आर्ट प्रतिभा को दर्शा रहे हैं. 22 अक्टूबर 2015 को एनडीटीवी ने भी इस तस्वीर के साथ खबर छापी थी.
इस तरह यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल फोटो का अरुणाचल प्रदेश में हुई झड़प से कोई संबंध नहीं है. यह सात साल से भी ज्यादा पुरानी तस्वीर है.
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in