Claim– भारत में चर्च के पास सबसे ज्यादा जमीन है, मगर लोगों को यह नहीं पता की यह जमीन उनको 99 साल की लीज या पट्टे पर दी गयी थी .. 1893 ब्रिटिश राज में जमीन मिली… अब लीज ख़तम हो चुकी है .. यह जमीन सरकार को वापिस मिलनी चाहिए।
Verification– भारत में चर्च के पास सबसे ज्यादा जमीन है। इस बात का दावा सोशल मीडिया में व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। सोशल मीडिया में लोग पट्टे या लीज पर दी गई चर्च की जमीनों को सरकार द्वारा वापस लेने की बात करते नजर आ रहे हैं।
भारत पर लम्बे समय तक अंग्रेजी हुकूमत का राज रहा है। ऐसे में वायरल सन्देश एक बार तो बिलकुल सच लगा। हालांकि खबर की तह तक जाने के लिए बारीकी से पड़ताल शुरू किया। खोज के दौरान हमें
दैनिक भास्कर का एक लेख मिला। लेख में चर्च को लीज पर दी गई भूमि को मुक्त कराने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। खबर के मुताबिक़ मामला मध्य प्रदेश का है। ब्रिटिश हुकूमत द्वारा चर्च को आवंटित की गई लीज की जमीन की छानबीन शुरू की गई। ऐसे ही एक मामले में नजूल ने लीज शर्तों के उल्लंघन को लेकर 24 मकान मालिकों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया। नजूल अधिकारियों का कहना है कि जमीन चर्च के लिए दी गई थी, लेकिन उस पर पक्के मकान बना लिए गए।
हमारी खोज के दौरान लीज या जमीन को 99 साल के लिए पट्टे पर दिए जाने को लेकर एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख में 99 साल पर जमीन को किसी भी उपभोक्ता को देने के पीछे के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई है।
यहाँ क्लिक कर ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है।
सच जानने के लिए कि, भारत में सबसे ज्यादा जमीनों का मालिकाना हक़ किस संस्था के पास है। बारीकी से गूगल खंगालना आरम्भ किया। खोज के दौरान हमें
नवभारत टाइम्स का एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख ने बताया है कि देश में सबसे ज्यादा जमीनों का मालिकाना हक़ भारत सरकार के पास है। साल 2017 में किये गए सर्वे के मुताबिक़ भारत सरकार के पास दिल्ली के क्षेत्रफल के बराबर करीब 9 गुना आकर की जमीन उपलब्ध है। हालांकि यह आंकड़ा साल 2017 का बताया गया है और कई सरकारी एजेंसियां जमीनों की पड़ताल में लगाई गई हैं जिससे जमीनों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
हमारी खोज के दौरान मनी कंट्रोल का एक लेख मिला। इस लेख में भारत की कुछ ऐसी हस्तियों की चर्चा की गई है जिनके पास सबसे ज्यादा जमीनें हैं। लेख पढ़कर पता चलता है कि देश में
कैथोलिक चर्च के पास धार्मिक संस्था के रूप में बड़े गैर कृषक भूभाग का मालिकाना हक़ प्राप्त है। ज्यादा जानकारी
यहाँ क्लिक कर ली जा सकती है।
पड़ताल के अगले पड़ाव पर हमें यह जानकारी प्राप्त हुई कि भारत में कैथोलिक चर्च के पास भारत सरकार के बाद गैर कृषि भूमि पर सबसे ज्यादा भूखंड का मालिकाना हक़ है। स्क्रीनशॉट में पूरी जानकारी देखी जा सकती है।
बारीकी से खोजने के बाद हमें एक
लेख प्राप्त हुआ जिसमें भारत के अंदर कैथोलिक चर्च की भूमि का मूल्यांकन किया गया है।
कई लेखों के पढ़ने के बाद यह साबित हो गया कि देश में भारत सरकार के पास सबसे ज्यादा जमीन है। भारत में चर्च के पास सबसे ज्यादा जमीन नहीं है। कई राज्यों में चर्च की जमीनों को लेकर अनेक मामले कोर्ट में लंबित हैं। गौरतलब कि ब्रिटेन की हमेशा से ही साम्राज्यवादी सोच रही है। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि भारत में जितनी भूमि कैथोलिक चर्च के पास है वह सब लीज पर है।
Tools Used
Twitter Advance Search
Google Search
Result
Misleading