Fact Check
पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स ने भारतीय फाइटर जेट जगुआर को निशाना बनाए जाने के फर्जी दावे से शेयर किया एडिटेड वीडियो
Claim
पाकिस्तान ने भारतीय फाइटर जेट जगुआर को निशाना बनाया है.
Fact
यह वीडियो एडिटेड है.
पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आज सुबह कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारतीय सेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया. ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया पर रिपब्लिक भारत का एक कथित वीडियो रिपोर्ट वायरल है, जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय फाइटर जेट जगुआर को निशाना बनाया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है. रिपब्लिक भारत द्वारा 2 मई 2025 को प्रकाशित वीडियो को एडिट कर इसे तैयार किया गया है.
वायरल वीडियो करीब 48 सेकेंड का है, जिसमें एक दुर्घटनाग्रस्त फाइटर जेट के विजुअल्स दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मौजूद वॉइस ओवर में कहा जा रहा है कि हमले के बाद पाकिस्तान ने वापस लौट रहे भारतीय फाइटर जेट जगुआर को निशाना बनाया है.
वीडियो को पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल द्वारा अंग्रेजी और उर्दू कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “पाकिस्तान ने राफेल समेत भारत के छह फाइटर जेट को निशाना बनाया है.”


Fact Check/Verification
पाकिस्तान द्वारा भारतीय फाइटर जेट जगुआर को निशाना बनाए जाने के दावे से वायरल, इस वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें “ये भारत की बात है” सबसे ऊपर लिखा हुआ दिखाई दिया. जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि यह वीडियो, रिपब्लिक भारत पर प्रकाशित होने वाले टीवी शो “ये भारत की बात है” का हो सकता है.

इसके अलावा, हमें नीचे “UAE के राजदूत से मिले पाक पीएम शाहबाज” भी लिखा हुआ दिखाई दिया, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि यह वीडियो 2 मई 2025 को प्रकाशित हुआ होगा. क्योंकि 2 मई 2025 को पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ पाकिस्तान में यूएई के राजदूत हम्माद ओबैद से मिले थे.

ऊपर मिली जानकारी से हमने रिपब्लिक भारत के यूट्यूब अकाउंट को खंगाला, तो हमें 2 मई 2025 को लाइव किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में ऊपर और नीचे मौजूद कैप्शन वही था, जो वायरल वीडियो में है. हालांकि, इस वीडियो रिपोर्ट में वह ऑडियो और वीडियो विजुल्स बिल्कुल मौजूद नहीं था, जो वायरल वीडियो में दिखाया गया है.

इस वीडियो में एंकर के हवाले से बताया गया था कि पाकिस्तान को हमले का खौफ है और उसने सुरक्षा मजबूत कर दी है. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि पाकिस्तान मुस्लिम देशों से भारत को मनाने की गुहार लगा रहा है. आप नीचे मौजूद तस्वीरों में वायरल वीडियो और असल वीडियो के अंतर को समझा जा सकता है.

जांच में हमने यह भी पाया कि दुर्घटनाग्रस्त फाइटर जेट के जो विजुअल्स वायरल वीडियो में दिखाए गए हैं, वह 2 अप्रैल 2025 को जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के विमान के हैं.

इंडिया टुडे की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 2 अप्रैल 2025 की रात को गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई थी. इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय फाइटर जेट जगुआर को निशाना बनाए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो एडिटेड है. इसमें मौजूद विजुल्स भी गुजरात में हुए फ्लाइट क्रैश के हैं.
Our Sources
Video by Republic Bharat on 2nd May 2025
Article Published by India Today on 3rd April 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z