Fact Check
पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स ने भारतीय लड़ाकू विमानों को निशाना बनाए जाने के दावे से शेयर की पुरानी तस्वीरें

Claim
पाकिस्तान द्वारा भारतीय लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया गया है.
Fact
वायरल तस्वीरें पुरानी हैं.
पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया है. ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया पर दुर्घटनाग्रस्त विमानों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं, जिन्हें इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया गया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि ये तस्वीरें भारत में हुए पुराने लड़ाकू विमान क्रैश घटनाओं की हैं. इनमें से एक घटना पंजाब के मोगा में हुई थी, वहीं दूसरी राजस्थान के बाड़मेर में हुई थी.
इन दावों को एक कोलाज के साथ शेयर किया जा रहा है, जिनमें दो तस्वीरें और एक वीडियो हैं. तस्वीरों में दो अलग-अलग दुर्घटनाग्रस्त विमानों को देखा जा सकता है. वहीं, वीडियो में एक जगह पर आग लगी हुई दिखाई दे रही है और वहां अंधेरा भी छाया हुआ है.
वीडियो को अंग्रेजी कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अखनूर के निकट 1 राफेल, 1 सुखोई-30 और ब्रिगेड हेडक्वार्टर को निशाना बनाया”.

इन तस्वीरों को कई अन्य एक्स हैंडल ने भी पाकिस्तानी वायुसेना के जवाबी हमले वाले दावे के साथ शेयर किया है.

Fact Check/Verification
पाकिस्तान द्वारा भारतीय लड़ाकू विमानों को निशाना बनाए जाने के दावे से वायरल तस्वीरों और वीडियो की पड़ताल में हमने सबसे पहले उस तस्वीर की पड़ताल की, जिसमें एक दुर्घटनाग्रस्त विमान जमीन में धंसा हुआ दिखाई दे रहा है.

रिवर्स इमेज सर्च में हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर 21 मई 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में यह तस्वीर मिली. रिपोर्ट के अनुसार, 20 मई 2021 की रात को पंजाब के मोगा जिले के लंगेअना खुर्द गांव में भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई थी. इस विमान ने राजस्थान के सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी.
इसके अलावा, हमें इंडिया टीवी की वेबसाइट पर भी 21 मई 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में इससे जुड़ी तस्वीर मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि मिग-21 का यह विमान पंजाब के मोगा के लंगेअना खुर्द के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी.

इसके बाद हमने दुर्घटनाग्रस्त विमान की दूसरी तस्वीर की पड़ताल की. रिवर्स इमेज सर्च में यह तस्वीर एनडीटीवी राजस्थान की वेबसाइट पर 2 सितंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में मिली.

इस रिपोर्ट में भारतीय वायुसेना के हवाले से बताया गया था कि एक मिग-21 विमान बाड़मेर में क्रैश हो गया था. इस विमान में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण पायलट को बाहर निकलना पड़ा. इस दुर्घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.
इसके अलावा, हमें इससे जुड़ी वीडियो रिपोर्ट ईटीवी भारत की वेबसाइट पर मिली, जिसे 2 सितंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि बाड़मेर जिले के नागाणा थाना इलाके में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग 29 क्रैश हो गया था. दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई थी. तकनीकी खराबी की वजह से यह दुर्घटना हुई थी. इस विमान दुर्घटना की पुष्टि जिला कलेक्टर और एसपी ने भी की थी.

इसके बाद हमने उस वीडियो की भी पड़ताल की, जिसमें आग लगा हुआ दिखाई दे रहा है और इस दावे से शेयर किया गया है कि ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है.
जांच में हमें वीडियो के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली, लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से 7 मई 2025 को किया गया ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने इस दावे को फर्जी बताया.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय लड़ाकू विमानों को निशाना बनाए जाने के दावे वायरल ये तस्वीरें पुरानी हैं. वहीं, पीआईबी फैक्ट चेक ने ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमले के दावे को भी फर्जी बताया है.
Our Sources
Article Published by Times of india on 21st May 2021
Article Published by India TV on 21st May 2021
Article Published by NDTV Rajasthan on 2nd sep 2024
Article Published by ETV Bharat on 2nd sep 2024
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z