Claim
गलवान घाटी में 23 जून की सुबह एक और जलते हुए भारतीय पोस्ट का दृश्य।
जानिए वायरल दावा
हाल ही में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ी कई ख़बरें वायरल हो रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जहां एक पहाड़ी पर कुछ जलते हुए देखा जा सकता है। दावा है कि वायरल तस्वीर गलवान घाटी पर स्थित भारतीय पोस्ट की है, जो हाल ही में हुए एक हमले के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ है।
ट्वीट के आर्काइव लिंक को यहाँ देखे।
Verification
गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच लगातार तनातनी बनी हुई है। LAC के हालातों पर भारत और चीन के बीच सचिव स्तर की बातचीत हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पहाड़ी में लगी आग की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर 23 जून की सुबह गलवान घाटी में हुए हमले के दौरान की है। तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमने सबसे पहले यह पता लगाने के लिए खोजा कि क्या गलवान घाटी पर अभी हाल ही में चीन की तरफ से कोई हमला हुआ भी है या नहीं? खोज में मिले परिणामों से पता चला कि अभी हाल ही में चीन की तरफ से कोई हमला नहीं हुआ है। हालांकि प्राप्त परिणामों में इस बात का जिक्र जरूर किया गया है कि आने वाले किसी भी वक़्त चीन की तरफ से हमले हो सकते हैं। इसलिए भारत को सावधान रहना होगा।

उपरोक्त प्राप्त परिणामों से वायरल तस्वीर की कोई जानकारी न मिलने पर हमने तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की सहायता से खोजने का प्रयास किया। इस दौरान हमें एक लोकल ABC न्यूज़ नमक वेबसाइट पर वायरल तस्वीर प्राप्त हुई। जहां तस्वीर के साथ जानकारी देते हुए यह बताया गया है कि उक्त तस्वीर जम्मू-कश्मीर के नौसेरा सेक्टर की है। जहां पाकिस्तान और भारत के बीच गोलाबारी हुई थी।

वायरल तस्वीर की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने Google पर बारीकी से खोजा। इस दौरान upkiran.org नामक वेबसाइट से तस्वीर की जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की है। जहां नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा सोमवार की सुबह सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी की गयी थी।

गोलीबारी के दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। हालांकि सीजफायर का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो जवानों को मार गिराया।
One Indian Army jawan has lost his life in the ceasefire violation by Pakistan Army in the Nowshera sector (J&K) along the Line of Control (LoC). pic.twitter.com/c5LzirX1Wc
— ANI (@ANI) June 22, 2020
इसके बाद हमने Google Maps में गलवान घाटी और पुंछ जिले की दूरी भी नापी। जहां हमें पता चला कि गलवान घाटी पुंछ जिले से 21 घंटे और 24 मिनट की दूरी पर है।

इसके अलावा हमें वायरल तस्वीर News18 jammu के ट्विटर हैंडल द्वारा किये गए एक ट्वीट में मिली। जहां तस्वीर के साथ जानकारी दी गयी है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित कृष्णाघाटी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।
Cease fire Violation by Pakistan in Krishana Ghati Sector of Poonch District and many areas along LOC in Nowshehra sector/ Army is also responding .. pic.twitter.com/PBH1f3T8CF
— News18 Jammu (@News18Jammu) June 22, 2020
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमने वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन किया इस दौरान प्राप्त खबरों को पढ़ने पर हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर गलवान घाटी से नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले से है।
Tools Used
Google Search
Reverse Image Search
Result – Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected])