Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बॉलीवुड पर तंज करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो किसी बर्फीले इलाके का है, जहां कुछ लोग एक गहरी खाई को नसेनी पर चलते हुए पार करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ यूजर्स लिख रहे हैं कि यह लोग भारतीय सेना के जवान हैं और देश के असली हीरो हैं, जिन्हें ऐसी कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है.
ट्विटर पर इस वीडियो के साथ कैप्शन में एक यूजर ने लिखा है, “बॉलीवुड के गुटका तंबाकू बेचने वालों को हीरो कहना बंद कीजिए,असली हीरो हमारे भारतीय सैनिक हैं,,जो विषम परिस्थितियों में भी हमारी वा हमारे देश की रक्षा करते हैं.. जय हिंद”. इसी तरह के अलग-अलग कैप्शंस के साथ ट्विटर और फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो को In-Vid टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें यह वीडियो दुबई की एक चर्चित मैगजीन Xpedition के वेरीफाइड इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला. इस पेज पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन 16 अक्टूबर 2022 को शेयर किया गया था. साथ में बताया गया है कि वीडियो माउंट एवरेस्ट के खुम्बु हिमपात का है, जो नेपाल में है.
मैगजीन ने इस वीडियो का क्रेडिट @luckydavewatson नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल को दिया है. यह हैंडल डेव वॉटसन नाम के एक विदेशी व्यक्ति का है जो अमेरिका के ओरेगन में रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर वायरल वीडियो सहित बर्फीली पर्वतों पर चढ़ने या ट्रैकिंग करने के तमाम वीडियो मौजूद हैं.
वॉटसन ने वायरल वीडियो के लंबे वर्जन को 26 अप्रैल 2022 को शेयर किया था. इसका शुरुआत वाला एक हिस्सा ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अन्य हिस्सों में नसेनी से खाई को पार करते हुए कई और भी पर्वतारोहियों को देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम पेज पर वॉटसन ने वीडियो में दिख रही जगह को माउंट एवरेस्ट की “लैडर्स ऑफ द खुम्बु आइसफॉल” बताया है. साथ में उन्होंने लिखा है कि माउंट एवरेस्ट पर वो इस तरह की और भी कई खतरनाक जगहों से गुजरे हैं लेकिन उन्हें कैमरे में कैद नहीं कर पाए. वॉटसन के पोस्ट में कहीं भी भारतीय सेना का जिक्र नहीं है. साथ ही, वीडियो के लंबे वर्जन में जो लोग दिख रहे हैं उनके पहनावे से ऐसा नहीं लगता कि यह भारतीय सेना है.
इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर पता चला कि डेव वॉटसन एक प्रोफेशनल हिमालयन माउंटेन क्लाइंबर (पर्वतरोही) हैं. वॉटसन पर आधारित एक आर्टिकल में बताया गया है कि वह माउंट एवरेस्ट और K2 पर चढ़ाई कर चुके हैं.
वॉटसन Furtenbach Adventures नाम की एक कंपनी के लिए गाइड के तौर पर काम करते हैं. यह कंपनी एक टूर ऑपरेटर है जो पर्वतारोहियों को ट्रेनिंग देती है और इनकी टीम की पर्वतों/चोटियों पर चढ़ने की पूरी व्यवस्था करती है.
वॉटसन के अप्रैल 2022 में वायरल वीडियो को ट्वीट करने से कुछ ही दिन पहले इस कंपनी के फेसबुक पेज पर भी वॉटसन को टैग करते हुए एक पोस्ट साझा किया गया था. पोस्ट में बताया गया था कि उनकी एक टीम, गाइड डेव वॉटसन के साथ एवरेस्ट पहुंचने वाली है. Newschecker ने ज्यादा जानकारी के लिए डेव वॉटसन से भी संपर्क किया है. अगर उनका जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.
हमारी जांच में यह बात साफ हो जाती है कि वीडियो में दिख रहे लोग भारतीय सेना के जवान नहीं बल्कि पर्वतारोहियों की एक टीम है. हालांकि, यह बात सही है कि भारतीय जवानों को भी सियाचिन जैसे बर्फीले इलाकों में विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जहां सर्दियों में तापमान माइनस 57 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है. लेकिन वायरल वीडियो का भारतीय सेना की तैनाती से कोई संबंध नहीं है.
Our Sources
Instagram Handle @luckydavewatson
Facebook post of Furtenbach Adventures
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 23, 2025
Komal Singh
May 15, 2025
Runjay Kumar
May 12, 2025