Claim
सोशल मीडिया पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज जला रहे एक व्यक्ति की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पोस्ट में इन तस्वीरों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के लिए कहा गया है, जिससे तिरंगा जला रहा यह व्यक्ति पकड़ा जाए. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर चुके हैं.

Fact
तस्वीरों को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें न्यूज़ वेबसाइट द न्यूज़ मिनट की एक खबर मिली. इस खबर में बताया गया है कि राष्ट्रीय ध्वज जला रहा ये व्यक्ति तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले का रहने वाला दिल्लेपन महेंद्रन नाम का एक व्यक्ति है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि द न्यूज़ मिनट की यह खबर 8 फ़रवरी 2016 की है, ना कि हाल-फिलहाल की.

इस खबर के अनुसार, 25 साल के महेंद्रन की सरकार से कुछ मांगे थीं, जो पूरी नहीं हो रही थीं. इसी कारण से लोगों का ध्यान खींचने के लिए उसने राष्ट्रीय ध्वज को जलाया. यह तस्वीरें 31 जनवरी 2016 को फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल होने लगीं.
इसके बाद 1 फरवरी 2016 को कुछ लोगों की शिकायत पर चेन्नई में महेंद्रन को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद महेंद्रन के वकील ने पुलिस पर बर्बरता करने के आरोप भी लगाए थे. वकील का कहना था कि महेंद्रन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे बुरी तरह पीटा जिससे उसका हाथ टूट गया. इस मामले पर उस समय द न्यू इंडियन एक्सप्रेस और वनइंडिया ने भी खबरें प्रकाशित की थीं.
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि व्यक्ति द्वारा तिरंगा जलाने का ये मामला छह साल से ज्यादा पुराना है. इसे अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है.
Rating: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in