Claim
सोशल मीडिया पर इंडियन ऑयल का हवाला देते हुए एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं, इसलिए अपनी गाड़ी की पट्रोल टंकी फुल ना कराएं।

Fact
वायरल दावे की पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें इंडियन ऑयल के ट्विटर हैंडल से 3 जून 2019 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। इंडियन ऑयल ने अपने इस ट्वीट में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का पूरी तरह से खंडन किया था। कंपनी ने यह भी बताया था कि मौसम कोई भी हो, पेट्रोल टंकी फुल कराना पूरी तरह से सुरक्षित है।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने फेडरेशन ऑफ ऑल-इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (FAIPT) के उपाध्यक्ष सबरीनाथ से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “ऑटोमोबाइल कंपनियां भाप के बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए वाहन की पेट्रोल टैंक क्षमता तय करती हैं। यानी कि 50 लीटर की पट्रोल टंकी वाले वाहन की वास्तविक क्षमता 55 लीटर तक की होती है। लेकिन 50 लीटर के बाद एक फिल्टर लगा होता है, जिसे फुल टैंक कहा जाता है। केवल उस फिल्टर को फिर से भरा जाता है।”
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि इंडियन ऑयल के हवाले से शेयर किया जा रहा दावा फर्जी है।
Result: Fabricated news/False Content
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]