Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
इंडिगो की फ्लाइट में यात्री को थप्पड़ मारे जाने की घटना में शामिल शख्स हिंदू है.
नहीं, इस घटना में शामिल दोनों शख्स मुस्लिम हैं.
सोशल मीडिया पर इंडिगो की फ्लाइट में यात्री को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि थप्पड़ मारने वाला शख्स हिंदू है और पीड़ित मुस्लिम.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि इस घटना में शामिल पीड़ित और हमलावर दोनों ही मुस्लिम समुदाय से आते हैं. हमलावर का नाम हफीजुल रहमान है और पीड़ित की पहचान हुसैन अहमद मजूमदार के रूप में हुई है.
बीते 1 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें एक शख्स फ्लाइट में खड़ा दिख रहा होता है और वहां कुछ केबिन क्रू मेंबर्स भी मौजूद होते हैं. इसी दौरान किनारे की सीट पर बैठा एक सहयात्री उसे जोर से थप्पड़ मार देता है. इस दौरान वीडियो बना रहा शख्स थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति से सवाल करता है. इसके बाद केबिन क्रू मेंबर्स दोनों को अलग-अलग बैठा देते हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इंडिगो से इस घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा. कई यूजर्स ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए यह भी दावा किया कि इंडिगो की इस फ्लाइट में अपने मुस्लिम सहयात्री को थप्पड़ मारने वाला शख्स हिंदू है.

इतना ही नहीं, इस वीडियो के एक्स पर वायरल होने के बाद AI चैटबॉट Grok ने भी कई यूजर्स के पूछे जाने पर यह दावा किया कि “यह घटना साल 2022 में थाई स्माइल एयरवेज में बैंकॉक से कोलकाता की उड़ान के दौरान हुई थी. जब एस.के.अज़रुद्दीन नाम के एक शख्स ने एक विवाद के दौरान अपने सहयात्री आमिद मोहम्मद हुसैन को थप्पड़ मार दिया था”.

इंडिगो की फ्लाइट में हिंदू व्यक्ति द्वारा मुस्लिम यात्री को थप्पड़ मारे जाने के दावे की पड़ताल में हमें द हिंदू की वेबसाइट पर 2 अगस्त 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 1 अगस्त 2025 को इंडिगो एयरलाइन्स का एक विमान मुंबई से कोलकाता के लिए उड़ान भर रहा था. इसी दौरान विमान में मौजूद एक व्यक्ति को घबराहट हुई और उसने उतरने की मांग की. तभी विमान में मौजूद एक अन्य यात्री ने उक्त शख्स को थप्पड़ मार दिया.

हालांकि, विमान ने उड़ान जारी रखी और कोलकता पहुंचने के बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया. इसके बाद पीड़ित हुसैन अहमद मजूमदार और थप्पड़ मारने वाले शख्स हफीजुल रहमान को एयरपोर्ट पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं के तहत हिरासत में लिया. हालांकि, बाद में दोनों को बेल पर रिहा कर दिया गया. इसके अलावा इंडिगो ने थप्पड़ मारने वाले शख्स को 30 दिनों के लिए सभी फ्लाइट से बैन कर दिया.
जांच में हमें बिधाननगर पुलिस द्वारा 2 अगस्त 2025 को किया गया X पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “1अगस्त 2025 को इंडिगो एयरलाइंस की ओर से एक शिकायत प्राप्त हुई जो फ्लाइट 6E-138 से मुंबई से कोलकाता की यात्रा कर रहे दो भारतीय पुरुष यात्रियों से संबंधित थी. उड़ान के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद हफीजुल रहमान ने दूसरे यात्री हुसैन अहमद मजूमदार को थप्पड़ मार दिया था. इंडिगो के केबिन क्रू द्वारा उक्त यात्री को पुलिस को सौंप दिया गया. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है”.

पड़ताल के दौरान हमें बिधाननगर पुलिस द्वारा 1 अगस्त को अलग-अलग मामलों में हिरासत में लिए गए लोगों की लिस्ट भी मिली. जिसमें एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किए गए हफीजुल रहमान का नाम भी शामिल था.

अपनी जांच में हमने बिधाननगर पुलिस के एयरपोर्ट डिविजन की डीसीपी ऐश्वर्या सागर से भी संपर्क किया. उन्होंने भी वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि “1 अगस्त 2025 को इंडिगो एयरलाइंस ने दो पुरुष यात्रियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और दोनों अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं. फ्लाइट 6E 138 में दोनों यात्रियों के बीच बहस हुई और एक यात्री ने दूसरे को थप्पड़ मार दिया. बाद में उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत एनएससीबीआई हवाई अड्डा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था और धारा 126 के तहत अदालत में पेश कर पाबंद करने की कार्रवाई भी की गई थी”.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हफीजुल रहमान को गिरफ्तार किया गया था और हुसैन अहमद मजूमदार को हिरासत में लिया गया था.
क्या थी थाई स्माइल एयरवेज की घटना
यह घटना 26 दिसंबर 2022 को तब हुई थी, जब थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट बैंकाक से कोलकाता के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान सीट 37C पर बैठे आमिद मोहम्मद हुसैन ने केबिन क्रू के बार-बार कहने के बावजूद सुरक्षा निर्देशों का पालन करने से इनकार कर दिया था.

बाद में जब सीट बेल्ट का संकेत जलाया गया, तो उस यात्री ने सीट बेल्ट पहनने से भी इनकार कर दिया. इससे एक अन्य यात्री एस.के. अज़रुद्दीन गुस्से में आ गए थे और वे सीट 37C पर बैठे हुसैन के पास जाकर उसे थप्पड़ मारने लगे. इसके बाद कुछ और यात्री भी वहां आ गए और उन लोगों ने भी हुसैन के साथ मारपीट की. हालांकि, स्थिति शांत होने के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया था. इस मामले में मारपीट करने वाले यात्रियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि इंडिगो की फ्लाइट में यात्री को थप्पड़ मारे जाने की इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. पीड़ित और हमलावर दोनों एक ही समुदाय से आते हैं.
Our Sources
Article Published by The Hindu on 2nd August 2025
X Post by Bidhannagar Police on 2nd August 2025
Telephonic Conversation with DCP Airport Division Aishwariya Sagar
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025