Authors
Claim:
बीजेपी के नेता सरेआम एक होटल में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए।
Fact:
बीजेपी नेता के सेक्स रैकेट में संलिप्त पाए जाने के दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो एक साल पुराना है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के नेता सरेआम एक होटल में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। वीडियो को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले से जोड़ते हुए शेयर किया गया है।
दरअसल, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई कुश्ती पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। . ,
इसी बीच बीते दिनों बीजेपी की महिला समर्थकों ने बृजभूषण सिंह के पक्ष में अपनी बातें रखीं। ‘आजतक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बृजभूषण सिंह के इलाके के लोगों से हुई बातचीत में उनके समर्थक काफी मुखरता से उनका बचाव करते नज़र आए। इन समर्थकों ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगें इल्जामों को उनके साथ हो रही नाइंसाफी करार दिया है।
इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स बीजेपी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए एक वीडियो शेयर कर इसे हालिया घटना का बता रहे हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें Bhagwat Singh Lodhi नामक ट्विटर यूजर की प्रोफाइल से 10 जनवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है। वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, इसे इंदौर के एक ब्यूटी पार्लर का बताया गया है। कैप्शन में लिखा है, “इंदौर बोस एरिया आनंद बजार रौनक ब्यूटी पार्लर में सेक्स रैकेट पर्दाफाश, भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्वस्त्र पकड़ा गया।”
इसके अलावा, वीडियो को जनवरी 2022 में फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने शेयर किया था, जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल के दौरान हमने इंदौर पुलिस से संपर्क किया। हमें वहां से जानकारी मिली कि वायरल वीडियो के संबंध में इंदौर के लसुडिया थाने में एक केस दर्ज किया गया है। वहां संपर्क करने पर विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक संजय विष्णु ने बताया कि इस मामले में एक एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया, “इस वीडियो को अभी वायरल करने वाले कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। यह एफआईआर आईपीसी की धारा 469, 500 और 67(ए) के तहत दर्ज हुई है। इसमें एक संगठन और पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दुष्प्रचार करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।”
Newschecker स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता कि वीडियो में नज़र आ रहे लोग बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हैं। हालांकि, इतना तय है कि यह वीडियो साल भर पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: उदयपुर में भीड़ द्वारा की गई नारेबाजी का 6 साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
Conclusion
कुल मिलाकर यह निष्कर्ष निकलता है कि सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता के सेक्स रैकेट में संलिप्त पाए जाने के दावे के साथ शेयर किया गया यह वीडियो साल भर पुराना है। इसे हालिया घटना बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
Result- Missing Context
Our Sources
Tweet by a Bhagwat Singh Lodhi on January 10, 2022
Conversation with Lusadiya Police Station Sub Inspector Sanjay Vishnu
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in