ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के B2 बमवर्षक विमानों के हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि ईरान ने अमेरिका के B2 बमवर्षक विमान को मार गिराया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. अमेरिका ने सभी B2 विमानों की सकुशल वापसी की बात कही है. वहीं, वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर एआई जेनरेटेड है.
गौरतलब है कि अमेरिका ने भारतीय समयानुसार 22 जून की सुबह 4 बजे के आसपास ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान को निशाना बनाया. अमेरिकी पनडुब्बी की ओर से इस्फ़हान पर दो दर्जन टोमाहॉक मिसाइलें दाग़ी गईं. वहीं, फ़ोर्दो और नतांज़ पर बी-2 बमवर्षक विमानों ने कुल मिलाकर 14 मैसिव आर्डिनेंस पेनेट्रेटर (एमओपी) गिराए. अमेरिका के इस हमले के बाद ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन बताया. हालांकि, अब तीनों देश ईरान, इजरायल और अमेरिका के बीच सीजफायर हो चुका है.
वायरल तस्वीर में अमेरिका का एक बी2 विमान जमीन पर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है और उसके आसपास काफी मलबा भी पड़ा हुआ है. इसके अलावा वहां सुरक्षा जैकेट पहने कई लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ईरान ने अमेरिका के B2 Stealth bomber को मार गिराया. क्या अब अमेरिका, ईरान के ऊपर दोबारा हमला करेगा”.

इसके अलावा, वायरल दावे के साथ यह तस्वीर फेसबुक पर भी शेयर की गई है.

Fact Check/Verification
ईरान द्वारा अमेरिका के B2 बमवर्षक विमान को मार गिराए जाने के दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने अमेरिका द्वारा ईरान के खिलाफ चलाए गए अभियान ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ से जुड़ी जानकारी खंगाली. इस दौरान हमें अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर 22 जून 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और ज्वाइंट चीफ़्स ऑफ़ स्टाफ़ जनरल डैन केन के द्वारा की गई प्रेस ब्रीफिंग के हवाले से बताया गया था कि अमेरिका के वाइटमैन एयरफ़ोर्स बेस से सात बी2 बमवर्षक विमानों ने ईरान पर हमला करने के लिए उड़ान भरी थी. 18 घंटे की उड़ान के दौरान विमानों ने कई बार हवा में ईंधन भरा और फिर ईरान में प्रवेश किया. बी2 बमवर्षक विमानों ने फ़ोर्दो एवं नतांज़ के परमाणु ठिकानों पर मैसिव ऑर्डिनेंस पेनेट्रेटर हथियार गिराए थे. वहीं इस्फ़हान के परमाणु ठिकानों पर दो दर्जन से अधिक टोमाहॉक लैंड अटैक क्रूज मिसाइलें सेंट्रल कमांड के क्षेत्र में तैनात एक अमेरिकी पनडुब्बी ने दागी थी. इसके बाद सभी सात B2 बमवर्षक विमान वापस लौट गए थे.

इतना ही नहीं, 23 जून को वाइट हाउस के आधिकारिक X अकाउंट से अपलोड किया गया वीडियो भी मिला, जिसमें बी2 बमवर्षक विमानों की वापसी के दृश्य मौजूद थे. इस दौरान कहीं भी किसी बी2 विमान के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली.

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखा तो उसमें कई खामियां देखने को मिलीं, जैसे विमान को ख़ास नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन वहां काफी मलबा मौजूद था. इसके अलावा वहां मौजूद किसी व्यक्ति का चेहरा भी दिखाई नहीं दे रहा था. अधिकांश के चेहरे की जगह सफेद रंग का धब्बा मौजूद था.
हमने अपनी जांच में यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या वायरल तस्वीर एआई जेनरेटेड है. इसके लिए हमने एआई डिटेक्शन टूल Sight Engine पर तस्वीर को जांचा. इस टूल ने वायरल तस्वीर के काफी हद तक एआई से निर्मित होने की संभावना जताई.

इसी तरह एक अन्य टूल wasitai ने भी इसके काफी हद तक एआई निर्मित होने के संकेत दिए. आप यह परिणाम नीचे देख सकते हैं.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि ईरान द्वारा अमेरिका के B2 बमवर्षक विमान को मार गिराए जाने का वायरल दावा फर्जी है. दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर एआई से बनाई गई है.
Our Sources
Report by US Department of Defense on 22nd June 2025
Analysis by AI detection tool Sight Engine and wasitai
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z