Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
क्लेम
CBI ने NDTV के मालिक प्रणव रॉय पर छापा मारा और बहुत सारे राज खोल दिए रॉय का जन्म प्रमाण पत्र खोज गया और उसके अनुसार उनका असली नाम परवेज राजा और उनके जन्म का स्थान कराची है खोजे गए एक अन्य गुप्त दस्तावेज के अनुसार, NDTV का पूर्ण रूप नवाजुद्दीन तौफीक वेंचर है।
आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नामक ट्विटर हैंडल से NDTV और उसके मालिक को लेकर ट्वीट किया गया है। दावा किया गया है कि सीबीआई ने प्रणव रॉय के घर पर पर छापा मारकर उनके खिलाफ कई सबूत जुटाए हैं। दावा है कि प्रणव रॉय का असली नाम परवेज राजा है और उनका जन्म कराची में हुआ था। ट्वीट में कहा गया है कि NDTV का पूरा नाम नवाजुद्दीन तौफीक वेंचर है। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नामक यूजर द्वारा ट्वीट पोस्ट करते ही सैकड़ों की संख्या में यूजर शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेक:
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नामक यूजर द्वारा प्रणव रॉय के घर पर सीबीआई द्वारा छापे को लेकर जो दावा किया जा रहा है उसकी पड़ताल करने के दौरान पता चला कि कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं।
देश के अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनलों में एक NDTV के मुखिया प्रणव रॉय का नाम परवेज राजा है? या फिर NDTV का नाम नवाजुद्दीन तौफीक वेंचर है? इसकी पड़ताल के लिए कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजना आरम्भ किया। सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि हालिया दिनों में क्या सीबीआई ने प्रणव रॉय के घर या दफ्तर पर कोई छापा मारा भी था। इस दौरान कई समाचार माध्यमों द्वारा प्रसारित-प्रकाशित खबरें सामने आयी।
5 जून साल 2017 को दैनिक जागरण ने एक लेख प्रकाशित किया है। अपने शीर्षक ‘प्रणय रॉय के घर पर CBI की रेड, केजरीवाल और ममता समर्थन में उतरे’ के हवाले से बताया गया है कि सीबीआइ ने देर रात प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के दिल्ली आवास पर छापा मारा। प्रणय रॉय पर फंड डायवर्जन का आरोप है। इस मामले में सीबीआइ ने उनपर केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि प्रणय रॉय पर आइसीआइसीआइ बैंक को 48 करोड़ का घाटा पहुंचाने का आरोप लगा था।
इसी दौरान बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के हवाले से ANI द्वारा इस मामले पर किया गया एक ट्वीट भी मिला। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा था कि, कानून का डर हर किसी के अंदर होना चाहिए फिर वो चाहे कितनी बड़ी ही शख्सियत क्यों न हो।
जी न्यूज़ ने भी साल 2017 में प्रणव रॉय के घर पर सीबीआई छापे वाली स्टोरी को प्रकाशित किया था।
नवभारत टाइम्स ने भी इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
ABP न्यूज़ ने भी प्रणव रॉय के घर पर सीबीआई द्वारा मारे गए छापे पर स्टोरी की थी।
इसके अलावा भी देश के लगभग सभी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने प्रणव रॉय के घर पर सीबीआई रेड की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। लेकिन किसी भी मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि प्रणव रॉय का नाम परवेज राजा है या फिर NDTV का नाम नवाजुद्दीन तौफीक वेंचर है।
खोज के दौरान पता चला कि उस समय भी इस तरह के कई दावे तेजी से शेयर किये गए थे। उस समय प्रणव रॉय की पत्नी राधिका के बारे में भी ऐसी ही बातें की गई थी। लल्लनटॉप ने उस समय वायरल दावे पर एक पड़ताल की थी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सहित प्रणव की बायोग्राफी पढ़ने पर पता चला कि उनका जन्म साल 1949 में कोलकाता में हुआ था। इसके अलावा प्रणव रॉय के ट्वीटर हैंडल पर भी उनका नाम प्रणव रॉय ही लिखा हुआ है।
वायरल दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर पता चला कि फिलहाल सीबीआई ने प्रणव के घर या दफ्तर पर कोई छापा नहीं मारा है। इसके अलावा उनको और उनके चैनल NDTV को लेकर जो दावा किया गया है वह पूरी तरह से निराधार है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ।
Tools Used
Google reverse Image
Twitter Advanced Search
Youtube
Snipping
Result- False