Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
इजरायल पर ईरान के हालिया हमले का वीडियो.
नहीं, यह वीडियो 22 साल पुराना है.
सोशल मीडिया पर बमबारी का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह इजरायल पर ईरान के हालिया हमले का दृश्य है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो हालिया नहीं, बल्कि मार्च 2003 का है जब अमेरिका और उसकी सहयोगी सेना ने इराक पर हमला किया था.
गौरतलब है कि इजरायल और ईरान के बीच बीते पांच दिनों से संघर्ष जारी है. 13 जून को इजरायल ने ईरान के खिलाफ “ऑपरेशन राइजिंग लायन” शुरू किया और करीब 200 फाइटर जेट्स से हमला किया. वहीं, इसके बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तेल-अवीव के कई इलाकों को निशाना बनाया. इजरायल की तरफ से किए गए हमले में ईरान के कई परमाणु वैज्ञानिक और मिलिट्री कमांडर मारे गए हैं.
वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 18 सेकेंड का है, जिसमें एक बड़े क्षेत्र पर रात के दौरान काफी बमबारी होती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान कई इमारतों में आग लगी हुई है और कई इमारतें ध्वस्त होती भी दिख रही हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “यह इजरायल पर ईरान का अब तक का सबसे बड़ा हमला है, जिसने क्षेत्र को हिला कर रख दिया है. ईरान ने अपनी चाल तेज कर दी है, और इजरायल उसके साथ तालमेल बिठाने के लिए संघर्ष कर रहा है. लेकिन क्या वे इस चुनौती का सामना करेंगे या मजबूरन समझौता करना”.
इजरायल पर ईरान के हमले के दावे से शेयर हो रहे इस वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने हमें एक तुर्किश न्यूज आउटलेट की वेबसाइट पर 11 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. जिसमें वायरल हो रहा वीडियो भी मौजूद था. इस वीडियो को इराक पर 2003 में अमेरिकी और उसके सहयोगी सेना द्वारा किए गए हमलों का बताया गया था.
इसके बाद हमने मार्च 2003 में हुए इराक पर अमेरिकी हमले से जुड़ी कई अन्य रिपोर्ट्स को खंगाला. इस दौरान हमें ब्रिटेन के न्यूज आउटलेट ITN के आर्काइव यूट्यूब अकाउंट से 21 मार्च 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसमें 21 मार्च 2003 को इराक की राजधानी बगदाद के गवर्नमेंट डिस्ट्रिक्ट पर दागी गई मिसाईलों के दृश्य दिखाए गए थे और ITN के जॉन इरविन ने इस घटना को बगदाद से रिपोर्ट किया था.
इस वीडियो रिपोर्ट में भी हमें बगदाद के ज़कुरा कैसल और उसके आसपास के स्थानों पर हमले के कई दृश्य देखने को मिले, जो वायरल वीडियो में भी मौजूद हैं.
इसके अलावा, हमें द अटलांटिक की वेबसाइट पर 20 मार्च 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जो साल 2003 में बगदाद में हुए हमले से जुड़ी रिपोर्ट थी. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्यों से संबंधित एक तस्वीर भी मौजूद थी.
तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि 21 मार्च 2003 को अमेरिका के नेतृत्व में बगदाद पर एयरस्ट्राइक किया गया था, जिसमें कई सरकारी बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचा था. इनमें से एक तत्कालीन राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का पैलेस भी शामिल था.
गौरतलब है कि इराक के पास सामूहिक विनाश का हथियार होने का हवाला देते हुए 20 मार्च 2003 को अमेरिका और उसकी सहयोगी सेना ने इराक़ पर हमला शुरू किया. यह हमला अमेरिका के नेतृत्व वाली वाली सेना ने किया था, जिनमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और पोलैंड भी शामिल था. मई 2003 तक इराकी सेना हार गई और सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटा दिया गया. सद्दाम की मौत के बाद इराक में गृह युद्ध फैल गया. इसके बाद 2011 में इराक से अमेरिकी सेना वापस आ गई.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि इजरायल पर ईरान के हालिया हमले का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो असल में इराक पर 2003 में हुए एक हमले का है.
Our Sources
Report Published by ODAtv on 11th october 2022
Video Published by ITV Youtube account on 21st March 2023
Article Published by The atlantic on 20th March 2018
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Salman
July 9, 2025
Salman
July 8, 2025
Salman
July 3, 2025