Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim: #IndianArmy Waving White flag to get its soldiers back Pakistan Army Zindabad
Hindi Translation:
भारतीय सेना ने अपने जवान वापस लेने के लिए सफ़ेद झंडा दिखाया।
Investigation:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने अपने मरे हुए सैनिक वापस लेने के लिए पाकिस्तानी सेना को श्वेत ध्वज दिखाया.
#IndianArmy Waving White flag to get its soldiers back
Pakistan Army Zindabad pic.twitter.com/t2wSMr2chD— Syed Muhammad Abbas (@SyedAbbas1472) October 20, 2019
Investigation
भारत-पकिस्तान के बिगड़े संबंधो के बाद फेक न्यूज़ की बाढ़ सी आ गई है। इसी क्रम में सेना को लेकर शेयर की गई इस पोस्ट पर हमें शक हुआ। कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च शुरू किया। इस दौरान हमने दावे में मौजूद कीवर्ड्स “#IndianArmy Waving White flag to get its soldiers back
Pakistan Army Zindabad” की सहायता से गूगल सर्च किया।
गूगल द्वारा सुझाये गए सर्च परिणाम
हमने भारतीय सेना द्वारा सफ़ेद झंडा फहराने के संदर्भ में गूगल सर्च किया लेकिन हमें जो परिणाम मिलें वो पाकिस्तानी सेना द्वारा सफ़ेद झंडा फहराने वाले थे। ऐसा इसलिए है क्योंकि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से गूगल आपकी गतिविधियों के अनुसार एक पैटर्न के अनुरूप परिणाम दिखाता है।
हमने पूर्व में भी इस विषय पर पड़ताल की थी इसीलिए गूगल के पास इस संबंध में हमारी पूर्व गतिविधि का एक रिकॉर्ड है। मूलतः आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से गूगल एक यूजर द्वारा इंटरनेट पर की गई गतिविधियों को मॉनिटर करता है और उसके आधार पर ही यूजर को उसकी सर्च के परिणाम नज़र आते हैं।
इसमें SEO का भी एक बड़ा रोल होता है। यह जानकारी देने के पीछे हमारा मकसद आपको यह बताना है कि कैसे आप गूगल पर किसी चीज की जानकारी के लिए गूगल सर्च करते हैं और अगर आपकी सर्च क्वेरी किसी उत्पाद से संबंधित है तो थोड़े ही देर में आपके सोशल मीडिया में आप उसी चीज का ऐड यानि विज्ञापन देखने लगते हैं।
ऐसे ही दावे पर पूर्व में हमारे द्वारा की गई पड़ताल
इसी तरह का एक दावा पूर्व में भी एक ट्विटर यूजर द्वारा वायरल किया जा रहा था जिसकी पड़ताल के बाद हमने यूजर को पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना को सफ़ेद झंडा दिखाकर हार स्वीकार करने के दावे का सच बताया था।
कृपया भ्रम ना फैलाएं।
यह तस्वीर 11 जुलाई की है, 7 वर्षीय अब्दुल अहमद शेख की डूबने से मृत्यु के बाद भारतीय सेना ने उसके शव को पाकिस्तान को सुपुर्द किया था।
पूरी खबर यहाँ देखे
https://t.co/qXzn8DYHSyकिसी भी वायरल दावे का सत्य जानने के लिए हमें ट्विटर पर मेंशन करें pic.twitter.com/30bB9UOPP7
— newschecker.in (@NewscheckerIn) August 4, 2019
भारतीय सेना द्वारा सफ़ेद झंडा दिखाए जाने का सच
अगर गूगल द्वारा दर्शाये गए परिणामों की बात करें तो हमें दावे में मौजूद वीडियो मीडिया द्वारा प्रकाशित आर्टिकल्स में भी मिला। मसलन India Today का यह वीडियो “पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर के उल्लंघन के बाद मारे गए अपने 2 सैनिकों की लाश वापस लेने के लिए सफ़ेद झंडा दिखाया” शीर्षक के साथ प्रकाशित हुआ है। वहीं Economic Times का यह वीडियो भी कुछ इस तरह के ही शीर्षक के साथ प्रकाशित किया गया है। इन मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित वीडियो में यह देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी सेना अपने जवानों की लाश वापस लेने के लिए सफ़ेद झंडा दिखा रही है।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Times Of India द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया यह वीडियो भी देख सकते हैं।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता द्वारा ट्वीट के बाद भारतीय सेना द्वारा सफ़ेद झंडा दिखाने का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने ट्वीट कर यह बताया था कि भारतीय सेना अपने घायल और मृत जवानों को वापस लेने में जूझ रही है तथा भारतीय सेना ने सफ़ेद झंडा दिखा दिया है।
Indian Army struggling to pick dead bodies and evacuate injured soldiers. Indian Army raising white flag. This they should think before initiating unprovoked CFVs and respect military norms by avoiding to target innocent civilians.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) October 20, 2019
Indian unprovoked CFVs in Jura, shahkot & Nousehri Sectors deliberately targeting civilians. Effectively responded. 9 Indian soldiers killed several injured. 2 Indian bunkers destroyed.
During exchange of fire 1 soldier & 3 civilians shaheed, 2 soldiers & 5 civilians injured.— DG ISPR (@OfficialDGISPR) October 20, 2019
सफ़ेद झंडा दिखाने के पीछे कारण
अब यह तो साबित हो चुका था कि भारतीय सेना ने सफ़ेद झंडा नहीं दिखाया बल्कि पाकिस्तान की सेना ने अपने दो मृत सैनिकों के शव वापस लेने के लिए सफ़ेद झंडा दिखाया था। अब हमने यह जानने का प्रयास किया कि सफ़ेद झंडा क्यों दिखाया जाता है और इसको दिखाने के क्या मायने हैं? असल में सफ़ेद झंडा आत्मसमर्पण या सुलह के माध्यम से शांति स्थापित करने का प्रतीक है और जब भी किसी देश की सेना दूसरे देश की सेना को सफ़ेद झंडा दिखाती है तो यह युद्धविराम या उक्त सेना द्वारा आत्मसमर्पण के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया पर मौजूद यह लेख पढ़ा जा सकता है।
हमारी पड़ताल में यह सिद्ध हो गया कि भारतीय सेना ने सफ़ेद झंडा नहीं दिखाया बल्कि पाकिस्तानी सेना ने अपने दो मृत जवानों के शव वापस लेने के लिए सफ़ेद झंडा दिखाया था।
Tools Used:
Result: False
Komal Singh
June 19, 2025
Salman
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025