Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा.
यह वीडियो जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने से कई महीने पहले, दिसंबर 2024 का है.
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद उनके इस्तीफे के कारणों को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देते समय जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और किसानों के मुद्दों पर सरकार की नीतियों की आलोचना की.
वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है: “धनखड़ जी ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा, मोदी पर साधा निशाना.”
वीडियो में जगदीप धनखड़ कहते हैं, “भारत का प्रधानमंत्री आज विश्व के शीर्ष नेताओं में गिना जाता है, जब ऐसा हो रहा है तो मेरा किसान परेशान क्यों है, क्यों पीड़ित है ….यह बहुत गहराई का मुद्दा है. इसको हल्के में लेने का मतलब है, वी आर नोट प्रैक्टिकल. अवर पालिसी मेकिंग इज़ नॉट ऑन राईट ट्रैक (हम व्यावहारिक नहीं हैं. हमारी नीति निर्माण प्रक्रिया सही दिशा में नहीं है.)”
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने से कई महीने पहले, दिसंबर 2024 का है.
आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश नाम के एक फ़ेसबुक पेज ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जाते हुए क्या कहा?” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. इसी तरह के दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने के दावे से वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये खोजबीन की. इस दौरान हमें यह वीडियो भारत के उपराष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 3 दिसंबर, 2024 के एक पोस्ट में मिला.
पढ़ें- क्या बांग्लादेश में एक हिंदू बच्चे से जबरन पढ़वाया गया कलमा?
इस पोस्ट में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा था कि किसानों से क्या वादे किए गए थे और उन्हें अब तक क्यों नहीं निभाया गया.
वीडियो में धनखड़ किसानों से जुड़े मुद्दों और उनके उत्पादों के उचित मूल्य जैसे विषयों पर अपनी राय रखते हैं. इसमें 25 सेकंड से 47 सेकंड के बीच वही हिस्सा मौजूद है, जिसे वर्तमान में उनके उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़े के समय का बयान बताकर भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है.
दिसम्बर 2024 के धनखड़ के इस बयान को मीडिया जगत में प्रमुखता से जगह मिली थी.
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने के बाद क्या कहा?
संसद के दोनों सदनों के मानसून सत्र के पहले दिन, जब सदन स्थगित किए जाने को लेकर चर्चाएं तेज़ थीं, उसी दौरान देर शाम 9:25 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिये स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफ़ा देने की जानकारी दी थी.
उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजे अपने पत्र में लिखा, “मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के तहत तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देता हूं. अब मैं अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना चाहता हूं.”
जगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक था.
हमने अपनी जांच में पाया कि इस्तीफ़े के बाद जगदीप धनखड़ का न तो कोई सार्वजनिक बयान सामने आया है, और न ही उन्होंने सोशल मीडिया या किसी मीडिया माध्यम के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई टिप्पणी की है. अभी तक, जब यह फैक्ट चेक रिपोर्ट लिखी जा रही है, हमें ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला जिससे यह पुष्टि हो कि उन्होंने इस्तीफ़े के समय या उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.
स्पष्ट है कि दिसंबर 2024 में बतौर उपराष्ट्रपति दिए गए जगदीप धनखड़ के बयान को अब गलत संदर्भ में, उनके इस्तीफ़े के समय का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Sources
Vice-President of India – X Post, December 3, 2024
Vice-President of India – X Post, July 21, 2025
Live Mint – Report published on December 4, 2024
Official Website of the Vice President of India
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025
Salman
November 25, 2025