Authors
Claim
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन सिंह का कुर्ता फाड़ दिया.
Fact
यह दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीर साल 2021 की है, जब भोपाल में यूथ कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई में जयवर्धन सिंह का कुर्ता फट गया था.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन सिंह का कुर्ता फाड़ दिया.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न दलों में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष की खबरें आ रही हैं. दैनिक भास्कर, ABP News, जनसत्ता तथा आज तक द्वारा प्रकाशित लेखों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण को लेकर असंतोष की खबरों के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने मजाकिया लहजे में टिकट ना मिलने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारों के कपड़े फाड़ने की बात भी कही है. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन सिंह का कुर्ता फाड़ दिया.
Fact Check/Verification
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जयवर्धन सिंह का कुर्ता फाड़ देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए ‘जयवर्धन सिंह कुर्ता फटा’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर साल 2021 की है.
Oneindia हिंदी, News18 तथा दैनिक भास्कर द्वारा 12 अगस्त, 2021 को प्रकाशित लेखों के अनुसार, भोपाल में यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए थे. प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया कार्रवाई में जयवर्धन सिंह का कुर्ता और पाजामा दोनों फट गए थे. जयवर्धन सिंह ने घटना की एक तस्वीर X (पहले ट्विटर) पर शेयर की थी, जिसे रिपोस्ट कर उनके पिता दिग्विजय सिंह ने उनको शाबाशी दी थी.
उपरोक्त लेखों में मौजूद जानकारी के आधार पर हमने ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर का इस्तेमाल कर जयवर्धन सिंह तथा दिग्विजय सिंह द्वारा 11 अगस्त, 2021 को शेयर किए गए ट्वीट्स को ढूंढा. हमें दोनों नेताओं द्वारा किए गए ट्वीट्स मिले जो साल 2021 में पोस्ट किए गए हैं. इन ट्वीट्स में वायरल तस्वीर मौजूद है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जयवर्धन सिंह का कुर्ता फाड़ देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल तस्वीर साल 2021 की है, जब भोपाल में यूथ कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई में जयवर्धन सिंह का कुर्ता फट गया था.
Result: Missing Context
Our Sources
Tweets shared by Jaivardhan Singh and Digvijaya Singh on 11 August 2021
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z