Fact Check
जालौर में भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद के इंतजार में लोगों ने जाम कर दी सड़क? फर्जी दावा हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क पर से कुछ पुलिसकर्मियों के साथ भारी भीड़ को गुजरते देखा जा सकता है. दावा है कि वीडियो राजस्थान के जालौर का है जहां लोगों ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के इंतजार में सड़क जाम कर दी. इस दावे के साथ यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.

बीबीसी की एक खबर के अनुसार, इंद्र कुमार मेघवाल नाम का एक दलित छात्र जालौर के एक निजी विद्यालय की तीसरी कक्षा में पढ़ता था. आरोप है कि छैल सिंह नाम के स्कूल शिक्षक ने 20 जुलाई को इंद्र मेघवाल की पिटाई कर दी थी. छात्र का कई दिनों तक इलाज चला, लेकिन 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई. मेघवाल के परिवार वालों का कहना है कि उनके बच्चे ने सवर्ण जाति के शिक्षक के मटके से पानी पी लिया था. दलित बच्चे का सवर्ण के मटके से पानी पीना शिक्षक को रास नहीं आया. इसके चलते शिक्षक ने इंद्र मेघवाल को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. हालांकि, मटके से पानी पीने वाली बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है और जांच जारी है. इसी संदर्भ में ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Fact Check/Verification
रिवर्स सर्च की मदद से ढूंढने पर हमें यह वीडियो यूट्यूब पर मिला, जहां इसे एक व्यक्ति ने 17 अगस्त 2022 को अपलोड किया था. यहां वीडियो पर टाइटल में किसी “Shihab Chottur” और किशनगढ़ एयरपोर्ट का जिक्र किया गया है.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें इसी से मिलता जुलता एक वीडियो Shihab Chottur नाम के एक वेरीफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला. बीते 16 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो में भीड़ में कुछ लोगों को देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में भी नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें…राजस्थान के दलित छात्र इंद्र मेघवाल की अंतिम यात्रा का नहीं है ये वीडियो
कुछ खबरों में बताया गया है कि Shihab Chottur केरल के रहने वाले एक 29 वर्षीय व्यक्ति हैं जो केरल के मन्नापुरम से पैदल हज यात्रा के लिए निकले हैं. शिहाब 8640 किलोमीटर पैदल चलकर अगले साल मक्का पहुंचेंगे और हज करेंगे. उन्होंने अपनी यात्रा 2 जून को शुरू की थी. इस यात्रा के दौरान शिहाब कुछ दिनों पहले अजमेर पहुंचे थे. वायरल वीडियो भी उसी समय का है.
बताते चलें कि भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से मिलने जालौर पहुंचने के लिए निकले थे. लेकिन उन्हें राजस्थान पुलिस ने जोधपुर में ही रोक लिया. इसके बाद उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया था.
Conclusion
यहां हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो का जालौर के इंद्र मेघवाल वाले मामले से कोई संबंध नहीं है. यह वायरल वीडियो केरल के रहने वाले Shihab Chottur की यात्रा का है जो भारत से पैदल हज के लिए निकले हैं.
Result: False
Our Sources
YouTube video uploaded on August 17, 2022
YouTube video uploaded on August 16, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in