Fact Check
गाजा में पत्रकार की मौत पर रोते लोगों का वीडियो पाकिस्तान का बताकर फर्जी दावे से वायरल

Claim
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद रोते-बिलखते पाकिस्तानियों का वीडियो।
Fact
यह वीडियो गाज़ा का है।
Claim
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद रोते-बिलखते पाकिस्तानियों का वीडियो।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: भारत पर हमले के लिए उड़ान भरते पाकिस्तानी जेट का बताकर वायरल हुए वीडियो का यहाँ जानें सच
Fact
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे 24 सेकंड के वीडियो में रोते और बिलखते लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो को ऑपरेशन सिंदूर और इंडियन आर्मी जैसे हैशटैग के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,“यही चीख पुकार तो सुननी थी इन आतंकवादियों की। जब धर्म पूछकर मारा था, तब तो ये हंस रहे थे? अभी तो शुरुआत है, मोदी जी तुम लोगों को ऐसी मौत देंगे कि तुम्हारी 7 पुश्तें याद रखेंगी।”
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें मार्च 2025 में किये गए फेसबुक पोस्ट में नजर आया। पोस्ट पर अरबी में लिखे कैप्शन में इस वीडियो को इज़राइल के हमले से गाज़ा में हुई होसाम शबात नामक पत्रकार की मौत के बाद का बताया गया है। चूँकि, यह वीडियो मार्च से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है, इसलिए यह स्पष्ट है कि यह वीडियो ऑपरेशन सिंदूर के बाद का नहीं है।

जांच में आगे हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो पर shady_atall नामक यूज़र का वाटरमार्क लगा हुआ है। गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि shady_atall नामक इंस्टाग्राम यूज़र ने इस वीडियो को 25 मार्च 2025 को पोस्ट किया था। इस अकाउंट पर भी यूज़र ने इसे इज़राइल के हमले से गाज़ा में हुई होसाम शबात नामक पत्रकार की मौत के बाद के शोक का बताया है। अकाउंट को खंगालने पर हमें पत्रकार होसाम शबात की मौत के बाद शोक मनाते ऐसे कई वीडियो मिले।



ज्ञात हो कि होसाम शबात अल- जज़ीरा के पत्रकार थे। गाज़ा में रिपोर्टिंग के दौरान 24 मार्च 2025 को इज़राइल के हमले में उनकी मौत हो गई थी। उस समय कई मीडिया संस्थानों ने इस घटना पर ख़बरें प्रकाशित की थीं।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि गाजा में पत्रकार की मौत पर बिलखते लोगों का वीडियो, पाकिस्तान का बताकर शेयर किया जा रहा है।
पढ़ें: गाजा में जान बचाकर भागते लोगों का वीडियो पाकिस्तान का बताकर फर्जी दावे से वायरल
Sources
Instagram post by on shady_atall on 25th March 2025.
Facebook post on 29th March 2025
Video report Democracy Now on 25th March 2025