Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
भारत पर आक्रमण करने के लिए उड़ान भरते पाकिस्तानी जहाजों का वीडियो है।
यह वीडियो साल 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है।
Claim
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारतीय सेना की तरफ से आज सुबह 1.05 से 1.30 बजे के बीच पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। कुल 25 मिनट में पूरे हुए ऑपरेशन सिंदूर में 9 टारगेट तबाह किए गए हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी जहाज भारत पर अटैक करने के लिए उड़ान भर रहे हैं।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
अंग्रेजी कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे 16 सेकंड के वीडियो में दो जेट उड़ान भरते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान वीडियो का लंबा वर्जन हमें 11 दिसंबर 2023 को यूट्यूब के एक चैनल पर मिला। चूँकि, यह वीडियो साल 2023 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है, इसलिए यह स्पष्ट है कि यह वीडियो हालिया भारत-पाकिस्तान टकराव से जुड़ा नहीं है।
@thecorporatepilotdad नामक अमेरिकी यूज़र द्वारा अपलोड किये गए वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो रात में उड़ान भर रहे दो F-18 विमानों का है।
@thecorporatepilotdad ने अपने अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में बताया है कि वे एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट (ATP) रेटेड कॉर्पोरेट पायलट हैं। इस अकाउंट पर प्रशिक्षण के लिए विमानों के विभिन्न वीडियो पोस्ट किये गए हैं।
जांच के दौरान हमने पाया कि @thecorporatepilotdad ने यह वीडियो अपने टिकटॉक अकाउंट पर भी 11 दिसंबर 2023 को पोस्ट किया था।
इस वीडियो के समय और स्थान की जानकारी के लिए हमने @thecorporatepilotdad को ईमेल किया है। रिप्लाई आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि भारत पर हमले के लिए उड़ान भरते पाकिस्तानी जहाज़ों का बताकर शेयर किया गया यह वीडियो, करीब दो साल पुराना है। यह वीडियो साल 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है।
पढ़ें: क्या अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति पाकिस्तानी सांसद है? जानें सच
Sources
Youtube video posted by @thecorporatepilotdad on 11th December 2023.
Tiktok video posted by @thecorporatepilotdad on 11th December 2023.
Salman
June 18, 2025
Shaminder Singh
June 18, 2025
Vasudha Beri
June 17, 2025