Sunday, December 21, 2025

Fact Check

पीएम मोदी और अखिलेश यादव के साथ ज्योति मल्होत्रा की बताकर वायरल हुई तस्वीरों का यहां जानें सच

Written By Runjay Kumar, Edited By JP Tripathi
May 21, 2025
banner_image

Claim

image

वायरल तस्वीर में ज्योति मल्होत्रा पीएम मोदी और अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रही हैं.

Fact

image

नहीं, वायरल दावा फर्जी है.

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें इस दावे से वायरल हो रही है कि पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा पीएम मोदी और अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रही हैं.

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि पीएम मोदी के साथ तस्वीर में ऑनलाइन गेमर पायल धरे है. वहीं, अखिलेश यादव के साथ वाली असल तस्वीर में डिंपल यादव खड़ी थीं, जिनके चेहरे को एडिट कर ज्योति मल्होत्रा बना दिया गया है.

बीते दिनों हरियाणा पुलिस ने ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को खुफ़िया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया. ज्योति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है.  

वायरल हो रही पहली तस्वीर में पीएम मोदी कई युवकों और एक युवती के साथ एक जगह पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में जो युवती दिखाई दे रही है, उसे ही ज्योति मल्होत्रा बताते हुए X पर शेयर किया गया है.

ज्योति मल्होत्रा पीएम मोदी और अखिलेश यादव
Courtesy: X/NaveenM96466923

वहीं, दूसरी तस्वीर में अखिलेश यादव एक कार्यक्रम में घोषणा पत्र रिलीज करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बगल में ज्योति मल्होत्रा समाजवादी पार्टी की टोपी पहने हुए दिखाई दे रही है.

Courtesy: FB/umesh.um.3192

Fact Check/Verification

पीएम मोदी और अखिलेश यादव के साथ ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर का सच जानने के लिए सबसे पहले पीएम मोदी वाली तस्वीर की पड़ताल की. रिवर्स इमेज सर्च में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें यह तस्वीर मौजूद थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि अप्रैल 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर गेमिंग कम्युनिटी के कुछ युवा सदस्यों के साथ मुलाक़ात की थी.

खोजने पर हमें पीएम मोदी के यूट्यूब अकाउंट से 13 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें इस पूरी मुलाकात के कई दृश्य मौजूद थे. वीडियो में सभी लोगों ने अपना परिचय भी दिया था, इसी दौरान उक्त युवती ने भी अपना नाम पायल धरे और इंदौर की रहने वाली बताया था. इसके अलावा, वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी बताया गया था कि पीएम मोदी ने वीडियो और ऑनलाइन गेम के कुछ माहिर खिलाड़ियों तीरथ मेहता, पायल धरे, अनिमेष अग्रवाल, अंशु बिष्ट, नमन माथुर, मिथिलेश पाटनकर औरफ गणेश गंगाधर से मुलाकात की थी.

इसके अलावा, हमें पायल धरे के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 13 अप्रैल 2024 को अपलोड की गई तस्वीर मिली, जिसमें वे पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रही हैं.

इसके बाद हमने अखिलेश यादव वाली तस्वीर की भी पड़ताल की. इस दौरान हमें 23 जनवरी 2017 को इंडिया टुडे की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर मौजूद थी. हालांकि, असल तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ डिंपल यादव खड़ी थीं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि यह तस्वीर साल 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र कार्यक्रम के दौरान की थी.

इसके अलावा, हमें इससे जुड़ी तस्वीर अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट से भी 22 जनवरी 2017 को अपलोड की गई मिली. तस्वीरों के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह दृश्य विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान घोषणा पत्र कार्यक्रम लांच किए जाने की है.

हमारी जांच में ऊपर मिले साक्ष्यों से यह साफ है है कि अखिलेश यादव के साथ असल तस्वीर में डिंपल यादव मौजूद थीं, जिसे एडिट कर ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर लगा दी गई है. आप नीचे मौजूद कोलाज से इसे आसानी से समझ सकते हैं. 

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी और अखिलेश यादव के साथ ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर होने का वायरल दावा फर्जी है. पीएम मोदी के साथ तस्वीर में पायल धरे मौजूद हैं, जबकि अखिलेश यादव वाली तस्वीर एडिट की गई है.

Our Sources
Article Published by sportskeeda on 11th April 2024
Video Published by Narendra Modi YT account on 13th April 2024
Image posted by payalgamingg IG account on 13th April 2024
Article Published by sportskeeda on 23rd Jan 2017
Image Posted by Akhilesh Yadav FB account on 22nd Jan 2017

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

RESULT
imageFalse
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
ifcn
fcp
fcn
fl
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

20,641

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage