Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कच्चा बादाम के गायक भुवन बादायकर को रेलवे में मैनेजर की नौकरी मिल गई है। वायरल वीडियो में एक ट्रेन के पास खड़ा एक व्यक्ति कुछ लोगों को निर्देश देता नज़र आ रहा है। उसका चेहरा ‘कच्चा बादाम’ फेम भुवन से मिलता-जुलता है, जिसके बाद लोग दावा कर रहे हैं कि भुवन बादायकर की रेलवे में नौकरी लग गई है।

Fact
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें dailytravelhac1 नामक इंस्टाग्राम पेज पर 18 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में लिखे कैप्शन के मुताबिक, “जब मेरा बेटा तेजस ट्रेन के गार्ड से चलने के लिए तैयार हो गया।” dailytravelhac1 द्वारा अपलोड किया गया वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दोनों एक हैं।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने dailytravelhac1 से ई-मेल के जरिए संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, ”ये वीडियो ‘कच्चा बादाम’ के गायक भुवन के प्रसिद्ध होने से काफी पहले अक्टूबर 2021 में रिकॉर्ड किया था। वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति रेलवे में पिछले 25 साल से कार्यरत है। ये पहले गार्ड के पद पर थे, लेकिन अब ट्रेन मैनेजर के पद पर हैं। ये व्यक्ति ‘कच्चा बादाम’ के गायक भुवन बादायकर नहीं है।”
इसके अलावा भुवन बादायकर के रेलवे में नौकरी मिलने संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। हमने भुवन बादायकर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जायेगा।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]