सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला कुछ बच्चों के साथ ‘हर हर शंभू शिव महादेव’ गाने पर डांस करते हुए नज़र आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये कर्नाटक के रायचूर के एक सरकारी स्कूल का वीडियो है। जहां एक टीचर ने बच्चों को पढ़ाने का ये तरीका निकाला है।


Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो को Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम में बदला। फिर एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया। हमें Scoonews नामक वेबसाइट पर 2020 में छपी एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार, कर्नाटक के मंगलुरु में एक डांस टीचर ने छात्रों को पढ़ाने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है जिस कारण वो काफी लोकप्रिय हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर का नाम वंदना राय है और वे मंगलुरु के जेसीस इंग्लिश मीडियम स्कूल में डांस टीचर हैं।
रिपोर्ट में हमें वंदना राय का यूट्यूब चैनल भी मिला। इसके बाद हमने इस चैनल को खंगालना शुरू किया। हमें 23 सितंबर 2022 को अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
वीडियो को उनके फेसबुक पेज पर भी देखा जा सकता है। यहां 22 सितंबर को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) द्वारा सितंबर 2020 में छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के बाद जेसीस इंग्लिश मीडियम स्कूल की टीचर ने वीडियो बनाकर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने एलकेजी, यूकेजी और कक्षा एक के लिए लर्निंग वीडियो लॉन्च किया। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके वीडियो को खूब सराहा गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि वंदना पिछले तीन साल से जेसीसी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा रही हैं। उन्होंने एक निजी स्कूल में डांस टीचर के रूप में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ के चैनलों पर कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है।

इसके बाद Newschecker ने वंदना राय करकाला से फेसबुक मैसेंजर पर संपर्क किया। उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की कि वे कर्नाटक के उडुपी जिले से हैं और वहां के करकला में मौजूद एक प्राइवेट स्कू्ल जेसीसी इंग्लिश मीडियम में एक कन्नड़ टीचर हैं।
Conclusion
हमारी पड़ताल में ये स्पष्ट है कि एक टीचर द्वारा बच्चों को शिव शंभू गाने पर डांस सिखाए जाने का वायरल वीडियो कर्नाटक के मंगलुरु के उडुप्पी जिले के करकाला के एक निजी स्कूल का है। इसे सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Rating: Partly False
Our Sources
Conversation With Vandana Rai Karkala
Facebook Post By Vandana Rai Karkala On 22 September 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in