Authors
Claim
KBC में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठी घोषणाओं के लिए घोषणा मशीन बताया गया.
Fact
यह वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में खिलाड़ियों के ऊपर बनी फिल्मों को लेकर सवाल पूछा गया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि KBC में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठी घोषणाओं के लिए घोषणा मशीन बताया गया.
चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर, 2023 को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. आयोग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, सूबे में 17 नवंबर, 2023 को मतदान होगा और 3 दिसंबर, 2023 को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे. Newschecker के पूर्व विश्लेषणों के अनुसार, चुनावों के दौरान भ्रामक पोस्ट्स की संख्या में वृद्धि दर्ज की जाती है. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठी घोषणाओं के लिए घोषणा मशीन बताया गया.
Fact Check/Verification
KBC में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठी घोषणाओं के लिए घोषणा मशीन बताने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल के साइट ऑपरेटर की सहायता से KBC कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि KBC India के चैनल द्वारा यह वीडियो 20 जनवरी, 2023 को प्रकाशित किया गया है.
KBC द्वारा प्रकशित वीडियो के अनुसार, इसमें दिख रहे प्रतिभागी का नाम भूपेंद्र चौधरी है, जो कि मध्य प्रदेश के खुरई के रहने वाले हैं.
KBC द्वारा प्रकाशित वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि इसमें 18 मिनट 50 सेकंड के बाद 20 हजार रुपए के लिए पूछे गए सवाल वाले हिस्से को एडिट कर वायरल वीडियो को बनाया गया है. असल में शो के होस्ट अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यह सवाल पूछा था कि, “इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है?” इसके जवाब में भूपेंद्र चौधरी को चार फिल्मों (साइना, भाग मिल्खा भाग, पिकू तथा शाबाश मिट्ठू) के नाम विकल्प के तौर पर दिए गए थे. भूपेंद्र ने इसका जवाब देते हुए विकल्प B (पिकू) को चुना था, जो कि सही उत्तर था.
उपरोक्त जानकारी की सहायता से ‘भूपेंद्र चौधरी KBC’ कीवर्ड्स को गूगल तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढूंढने पर हमें मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग की फैक्ट चेक यूनिट द्वारा 8 अक्टूबर, 2023 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें प्रतिभागी भूपेंद्र चौधरी खुद वीडियो को एडिटेड बताते हुए दावे का खंडन करते हैं.
बता दें कि पिछले महीने एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें KBC के एक प्रतिभागी से पूछे गए सवाल को एडिट कर यह दिखाने का प्रयास किया गया था कि मध्य प्रदेश से आने वाले प्रतिभागी ने भाजपा के प्रति अपने प्रेम की वजह से 6.5 करोड़ रुपए गंवा दिए. Newschecker द्वारा 8 सितंबर, 2023 को दावे की पड़ताल करने पर यह पाया गया कि वीडियो एडिटेड है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि KBC में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठी घोषणाओं के लिए घोषणा मशीन बताने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में खिलाड़ियों के ऊपर बनी फिल्मों को लेकर सवाल पूछा गया था.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
YouTube video published by KBC India on 20 January, 2023
Tweet shared by Jansampark Fact Check on 8 October, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z