रविवार, नवम्बर 17, 2024
रविवार, नवम्बर 17, 2024

HomeFact Checkअनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर के मगरमच्छ बबिया की नहीं है यह वायरल तस्वीर

अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर के मगरमच्छ बबिया की नहीं है यह वायरल तस्वीर

Claim

ये केरल के कासरगोड में अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के प्रसिद्ध मगरमच्छ बबिया की तस्वीर है, जिसकी हाल ही में मौत हो गई थी।

Courtesy:Twitter@1chetanrajhans

Fact

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें @copal.org नामक फेसबुक पर 6 दिसंबर 2017 को अपलोड किया गया एक पोस्ट मिला। पोस्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है। पोस्ट में एक आदमी और एक मगरमच्छ के बीच ‘अनोखी दोस्ती’ के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, ये कोस्टा रिका देश की तस्वीर है। इसमें मौजूद मगरमच्छ का नाम पोचो है। 

Screenshot of Facebook post by @copal.org

इसके बाद, हमने YouTube पर ‘पोचो’ और ‘कोस्टा रिका’ कीवर्ड को खोजना शुरू किया। यूट्यूब पर हमें मगरमच्छ के कई वीडियो मिले। Sunshy नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 27 जुलाई, 2014 को अपलोड किए गए एक वीडियो में 20 मिनट 55 सेकेंड पर वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। वीडियो में Nat Geo Wild documentary का वाटरमार्क भी देखा जा सकता है। 

(L-R) Viral image and screengrab from YouTube video by Sunshy

कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें ‘पोचो’ के Wikipedia पेज का जिक्र मिला। इसमें 2013 में रिलीज हुई ‘Touching the Dragon’ नामक डॉक्यूमेंट्री का जिक्र किया गया है। फिल्म रिव्यू वेबसाइट IMDb के अनुसार, यह डॉक्यूमेंट्री कोस्टा रिका के एक मगरमच्छ पोचो की है, जिसे एक स्थानीय मछुआरे ने बचाया था। वो अगले बीस साल तक उसके साथ रहा। कई मीडिया वेबसाइट्स में भी इन दोनों की दोस्ती से संबंधित ख़बरें छपी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोचो की साल 2011 में मृत्यु हो गई थी।

इस प्रकार यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में मौजूद मगरमच्छ केरल का बबिया नहीं बल्कि कोस्टा रिका का ‘पोचो’ है।  

Result: False

Our Sources
Facebook Post By @copal.org, Dated December 6, 2017
YouTube Video By Sunshy, Dated July 27, 2014
IMDb Website

यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in


Most Popular