Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
खान सर की पत्नी का वेडिंग रिसेप्शन के दौरान घूंघट उठाने का वीडियो।
यह वीडियो डीपफेक है।
लोकप्रिय यूट्यूबर और शिक्षक खान सर और उनकी पत्नी एएस खान ने 2 जून को पटना में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था। इस समारोह की एक वीडियो क्लिप (आर्काइव) सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें खान सर की पत्नी घूंघट उठाकर अपना चेहरा दिखाती हुई नजर आ रही हैं। हालाँकि, न्यूज़चेकर ने पाया कि यह वीडियो डीपफेक है।

पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप के सामने नतमस्तक हुए नरेंद्र मोदी? वायरल तस्वीर का जानें सच
गूगल पर “खान सर”, “पत्नी” और “फेस रिवील” जैसे की-वर्ड सर्च करने पर हमें कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें पटना में रिसेप्शन के दौरान मंच पर घूंघट उठाते हुए खान सर की पत्नी के वीडियो/फोटो शामिल हों।
वायरल क्लिप को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें वीडियो में कई विसंगतियां नजर आईं, जिसके चलते हमें इस वीडियो के AI की मदद से बने होने का शक हुआ। वीडियो में दुल्हन के हाथ में दिख रहा लिफाफा अचानक गायब हो जाता है और घूंघट उठाते ही उसकी नथ भी गायब हो जाती है। इसके अलावा, खान सर का चेहरा और हाथ भी कई फ़्रेमों में विकृत दिखाई दे रहा।
इसके अलावा, स्क्रीन के बीच में “@NewzYatra.com” का वॉटरमार्क भी नजर आया। जांच में आगे हमने इस सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में खोजा।

जांच में हमें न्यूज़यात्रा ( @newz_yatra ) नामक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला जिसमें वायरल क्लिप भी मौजूद है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “खान सर की पत्नी ने अपना घूंघट हटा दिया by AI ”. यही वीडियो इस यूजर के फेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया है।

इसके बाद न्यूजचेकर ने एआई डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन पर वायरल वीडियो की जांच की। जांच में पाया गया कि इस वीडियो के AI जनरेटेड या डीपफेक होने की सम्भावना 90.3% है।

जांच में आगे हमने कई अन्य एआई डिटेक्शन टूल्स की मदद से खान सर की पत्नी, ए.एस. खान का चेहरा दिखाने वाली कथित क्लिप के स्क्रीनशॉट को जांचा। जांच में पाया गया कि यह वीडियो AI जनरेटेड है।
वेबसाइट AI or Not ने पाया कि की वीडियो का स्क्रीनशॉट “AI द्वारा बनाया गया है” और WasItAI की जांच में पाया गया कि, “हमें पूरा विश्वास है कि यह तस्वीर, या इसका महत्वपूर्ण हिस्सा, AI द्वारा बनाया गया था।” एक अन्य AI डिटेक्शन टूल साइटइंजन ने स्क्रीनशॉट के डीपफेक होने की 99% संभावना जताई।


पड़ताल के दौरान वन इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में हमें खान सर के रिसेप्शन की एक तस्वीर भी मिली, जो वायरल क्लिप के पहले फ्रेम के समान थी। ज्ञात हो कि कई AI प्लेटफॉर्म्स तस्वीरों को मूविंग वीडियो में बदल देते हैं। वायरल क्लिप संभवतः ऐसे ही किसी प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके बनाई गई है।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वेडिंग रिसेप्शन के दौरान खान सर की पत्नी का घूंघट उठाने का वायरल वीडियो डीपफेक है।
Sources
Instagram Post By @newz_yatra, Dated June 6, 2025
Hive Moderation Website
AI or Not Website
Sightengine Website
WasItAI Website
YouTube Video By Oneindia Hindi, Dated June 3, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
Salman
September 8, 2025
Kushel Madhusoodan
June 20, 2025