Fact Check
एमपी के खंडवा में साधु की जटाएं काटने वाला शख्स मुस्लिम नहीं, हिंदू है
Claim
सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो काफी वायरल है, जिसके साथ दावा किया गया है कि एमपी के खंडवा में एक मुस्लिम शख्स ने एक साधु की जटाएं (बाल) काट दी और उसके साथ मारपीट की. वीडियो में गाली गलौज कर रहे एक आदमी को एक साधु के बाल काटते देखा जा सकता है.

Fact
खोजने पर पता चला कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है और एमपी के खंडवा का ही है. वीडियो को लेकर कई खबरें प्रकाशित हुई हैं. दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार, साधु के साथ यह बदसलूकी खंडवा के एक रेस्टोरेंट संचालक के बेटे ने की थी. खबर में आरोपी का नाम प्रवीण गौर बताया गया है.
यह घटना 22 मई 2022 की है. खबर में बताया गया है कि प्रवीण ने साधु से अपने भविष्य के बारे में पूछा था. इस पर साधु ने कह दिया कि युवक (प्रवीण) की पत्नी वापस नहीं आएगी. दरअसल, युवक के परिजन भी तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे जो घटना के वक्त तक वापस नहीं लौटे थे. ऐसे में जब साधु ने कहा कि युवक की पत्नी वापस नहीं आएगी तो वह भड़क गया और साधु के साथ मारपीट की व उसकी जटाएं काट दी. बाद में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था.
इस मामले पर छपी कई और भी खबरों में आरोपी का नाम प्रवीण गौर बताया गया है. जानकारी की पुष्टि करने के लिए हमने खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से बात की. उनका भी यही कहना था कि आरोपी हिंदू है, न कि मुस्लिम.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है कि साधु के बाल काटने वाला शख्स मुस्लिम है. घटना को सांप्रदायिक रंग दिया गया है.
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in