Thursday, March 13, 2025
हिन्दी

Fact Check

यहां जानें आसमान से बरसती मछलियों का सच

image

Claim

Gifts of God from skyies for

Non-vegetarians.

Fine fishes, make dishes and enjoy.

(आसमान से माँसाहारी लोगों के लिए भगवान का तोहफ़ा। )

Verification

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मछलियों की बारिश का दावा किया गया है। खोजने पर पता चला कि ऐसी खबर जुलाई 2016 में मुंबई पुणे-एक्सप्रेस वे से आई थी। साल 2016 में जयपुर के खंसूरजपुर गाँव में हुई मछलियों की बारिश की खबर टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

आसमान से मछलियों के बारिश की खबर नई नहीं है। इससे पहले साल 2015 में आंध्रप्रदेश के गोल्लामुंडी और पाल्लगिरी गाँव में हुई मछलियों की बारिश की खबर द टेलीग्राफ में छपी थी।

क्या सच में ऐसा मुमकिन है इसकी हकीकत जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। बारीकी से देखने पर पता चला कि वायरल हो रहा वीडियो एडिट किया गया है और उसमें एक अन्य वीडियो का क्लिप भी ऐड किया गया है। गूगल खंगालने पर पता चला कि असल में मछलियां बादल से नहीं बरसतीं। तूफ़ान या बारिश के दौरान आसपास के जल स्रोतों से उड़ कर कई बार यह ज़मीन पर गिरती हैं। 

वैज्ञानिकों के अनुसार यह घटना जल स्रोतों में तेज़ बवंडर या चक्रवात के असर से होती है। मूसलाधार बारिश के दौरान जलस्रोतों में बवंडर आने से इसके भंवर में मछलियां व अन्य जलजीव आ जाते हैं। प्रवाह के तेज या कम होते ही भंवर में फंसी मछलियां व अन्य जीव ज़मीन पर गिरने लगते हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि ये आसमान से गिर रहे हों। ऐसा सिर्फ मछलियों या छोटे जलजीवों के साथ नहीं होता, कई अन्य देशों में तो मगरमच्छ और साँपों की भी ऐसी बारिश देखी गई है। 

पूरी जानकारी के लिए UNITED STATES DEPARTMENT OF THE INTERIOR, BUREAU OF COMMERCIAL FISHERIES की रिपोर्ट को आप पढ़ सकते हैं।

Tools Used:

  • Twitter Advanced Search
  • Google Keywords Search

Result: Misleading

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,430

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।