Fact Check
क्या महाराष्ट्र में नूपूर शर्मा के समर्थन करने को लेकर हुई एक और हत्या? मनगढ़ंत दावा हुआ वायरल
Claim
सोशल मीडिया पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपूर शर्मा के समर्थन को लेकर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। दावा है कि महाराष्ट के कोल्हापुर में रऊफ नाम के एक मुस्लिम ने नरेश नाम के एक हिंदू को नूपूर शर्मा का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी दी, लेकिन आत्मरक्षा में नरेश ने रऊफ की ही गर्दन रेत दी।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ऐसी कोई का घटना का जिक्र हो। अगर नूपुर शर्मा मामले से जुड़ी इस तरह की घटना घटती तो संभवत: ये खबरों में जरूर होती।
इसके बाद Newschecker ने कोल्हापुर की डीएसपी प्रिया पाटिल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “कोल्हापुर में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। ये दावा गलत है।”
पड़ताल के दौरान हमने महाराष्ट्र में सकल मीडिया ग्रुप के पत्रकार सुनील पाटिल से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “कोल्हापुर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।”
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि कोल्हापुर में नूपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर हत्या किए जाने का दावा गलत है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in