Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि लता मंगेशकर के निधन के बाद श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी मौजूद थी.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 6 फरवरी, 2022 को मुंबई स्थित Breach Candy Hospital Trust में आखिरी सांस ली. लगभग 8 दशकों तक भारतवासियों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनकर पूरा देश गमगीन हो गया. देश के प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, फ़िल्मी जगत के तमाम बड़े नामों सहित कई हस्तियां मुंबई के शिवाजी पार्क में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि लता मंगेशकर के निधन के बाद श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी मौजूद थीं.
लता मंगेशकर के निधन के बाद श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान के भी मौजूद होने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Indian Express तथा ANI द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें शाहरुख खान के साथ खड़ी महिला को उनकी मैनेजर पूजा ददलानी बताया गया है.

Indian Express द्वारा प्रकाशित लेख में शाहरुख खान द्वारा दुआ पढ़ने तथा उनकी मैनेजर पूजा ददलानी द्वारा हाथ जोड़कर प्रार्थना करने की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन का जिक्र किया गया है.

ANI द्वारा प्रकाशित लेख में भी शाहरुख खान के साथ खड़ी महिला को पूजा ददलानी बताया गया है.

वायरल तस्वीर में शाहरुख खान के साथ खड़ी महिला की पहचान को लेकर पैदा हुई भ्रांति के मद्देनजर Hindustan Times द्वारा प्रकाशित लेख में भी शाहरुख खान के साथ वायरल तस्वीर में दिख रही महिला को पूजा ददलानी बताया गया है.

इस संबंध में India Today, NDTV तथा आज तक द्वारा प्रकाशित लेखों में भी शाहरुख खान के साथ खड़ी महिला को पूजा ददलानी ही बताया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि लता मंगेशकर के निधन के बाद श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान के भी मौजूद होने के नाम पर शेयर की जा रही वायरल तस्वीर में शाहरुख खान के साथ खड़ी महिला उनकी पत्नी गौरी खान नहीं बल्कि उनकी मैनेजर पूजा ददलानी हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे शाहरुख खान ने उनके पार्थिव शरीर पर थूक दिया.
‘लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे शाहरुख खान ने उनके पार्थिव शरीर पर थूक दिया’ दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से यूट्यूब सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें India Today द्वारा प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई.
बता दें कि India Today द्वारा प्रकाशित उक्त वीडियो रिपोर्ट में 14 सेकंड से लेकर 1 मिनट 22 सेकंड तक शाहरुख खान को लता मंगेशकर के लिए दुआ करते देखा जा सकता है. इस दौरान 25 सेकंड पर शाहरुख खान अपना मास्क हटाकर फूंकते नजर आते हैं. गौरतलब है कि उक्त वीडियो की स्पीड स्लो कर देखने पर हमने पाया कि शाहरुख खान असल में फूंक ही रहे थे क्योंकि अगर वो थूक रहे होते तो वीडियो में उसकी छींटे भी नजर आती, जबकि शाहरुख खान द्वारा फूंकने के बाद थूक की छींटे नहीं दिखती.

इस संबंध में BBC News Hindi द्वारा प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट में भी शाहरुख खान द्वारा दुआ पढ़ने के बाद फूंकने की बात कही गई है.
इस्लाम में दुआ पढ़ने के बाद फूंकने की कोई प्रक्रिया है या नहीं यह जानने के लिए हमने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य डॉ. क़ासिम रसूल इल्यास से संपर्क किया. डॉ. क़ासिम रसूल इल्यास ने Newschecker को बताया कि यह दावा गलत है. Newschecker द्वारा दुआ की प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर डॉ. क़ासिम रसूल इल्यास ने कहा कि, “इस्लाम में इस तरह का कोई प्रावधान तो नहीं है, लेकिन लोग अक्सर ऐसा करते हैं. जिन लोगों को इस्लाम की पूरी समझ नहीं होती वो ऐसा समझते हैं कि दुआ पढ़कर फूंक देना चाहिए. वो इसे एक धार्मिक बात समझकर ही ऐसा करते हैं… थूकने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. कुछ लोग दुआ पढ़ने के बाद मुंह पर हाथ फेर लेते हैं तो वहीं कुछ लोग फूंक देते हैं. आपने देखा होगा कि बहुत से लोग मस्जिदों के बाहर अपने बीमार लोगों को लेकर आते हैं तो वहां लोग दुआ पढ़कर उनके ऊपर फूंक देते हैं ताकि अच्छा हो जाये तो बस उसी तरह उन्होंने (शाहरुख खान) ने किया होगा. इसमें थूकने वाली बात तो बिल्कुल बेबुनियाद है. दुआ पढ़ने की इस प्रक्रिया को फातिया कहते हैं.”
यह लेख Newschecker द्वारा मराठी भाषा में भी प्रकाशित किया गया है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे शाहरुख खान ने उनके पार्थिव शरीर पर थूक दिया’ दावे के साथ शेयर किये जा रहे सोशल मीडिया पोस्ट्स भ्रामक हैं. असल में शाहरुख खान ने दुआ पढ़ने के बाद फूंका था, जिसे अभिनेता द्वारा थूकने के नाम पर शेयर किया जा रहा है.
Media Reports
Dr. Qasim Rasool Ilyas, Member, AIMPLB
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 29, 2025
Salman
November 12, 2025
Runjay Kumar
October 3, 2025