Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि बीते 3 नवंबर को हरिद्वार में एक सर्कस के दौरान दो शेरों ने एक घोड़े पर हमला कर दिया.
Fact
बीते 3 नवंबर को हरिद्वार में एक सर्कस के दौरान दो शेरों द्वारा एक घोड़े पर हमले के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

The Sun के UK प्रकाशन द्वारा 15 जनवरी, 2018 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार यह वीडियो चीन के Hebei Province (प्रांत) के Cangzhou शहर का है, जहां Taiyang सर्कस द्वारा आयोजित पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) के दौरान एक शेर तथा बाघ ने घोड़े पर हमला कर दिया था. Daily Mail द्वारा 15 जनवरी, 2018 को प्रकाशित लेख में भी वीडियो को चीन के Hebei Province (प्रांत) के Cangzhou शहर का बताया गया है.

कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें साल 2018 में प्रकाशित कई यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुए, जिनसे यह साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो साल 2018 में चीन के Taiyang Circus द्वारा आयोजित पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान एक शेर तथा बाघ द्वारा घोड़े पर हमले का है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बीते 3 नवंबर को हरिद्वार में एक सर्कस के दौरान दो शेरों द्वारा एक घोड़े पर हमले के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2018 के जनवरी महीने में चीन के Taiyang Circus द्वारा आयोजित पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान एक शेर तथा बाघ द्वारा घोड़े पर हमले का है.
Result: Partly False
Our Sources
Media reports from January 2018
YouTube videos from January 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]