Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ‘महाभारत’ सीरियल में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘महाभारत प्रवीण निधन’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। हमें अमर उजाला द्वारा 8 फरवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, प्रवीण कुमार लंबे समय से आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझ रहे थे।

इसके अलावा दैनिक जागरण, ‘द क्विंट‘ समेत कई मीडिया संस्थानों ने 8 फरवरी को अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती के निधन की खबर प्रकाशित की थी। हमें नवोदय टाइम्स के यूट्यूब चैनल द्वारा फरवरी 2022 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें ‘महाभारत’ सीरियल में युधिष्ठिर का रोल निभाने वाले अभिनेता गजेंद्र चौहान, प्रवीण कुमार के निधन पर दुख जता रहे हैं। गजेंद्र चौहान भावुक होकर प्रवीण कुमार को याद कर रहे हैं।
पड़ताल के दौरान हमें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी एक ट्वीट मिला। उन्होंने अभिनेता प्रवीण कुमार के निधन पर दुख जताया था।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट होता है कि अभिनेता प्रवीण कुमार का निधन इसी साल फरवरी महीने में हो गया था। उनके निधन की पुरानी खबर को अभी शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है।
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]