Authors
Claim
चुनाव नतीजों के बाद पश्चिमी यूपी में मुस्लिम लोग राजपूतों के घरों के आगे जाकर अश्लील हरकत कर रहे हैं.
Fact
वायरल वीडियो महाराष्ट्र के अमरावती का है.
लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि पश्चिमी यूपी में मुस्लिम लोग राजपूतों के घरों के आगे जाकर गालियां देकर अश्लील हरकत कर रहे हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो पश्चिमी यूपी का नहीं बल्कि महाराष्ट्र के अमरावती का है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वायरल वीडियो करीब 1 मिनट का है, जिसमें कुछ लोग डांस करने के दौरान अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग नारेबाजी करते भी नजर आ रहे हैं. (वीडियो में अश्लील दृश्य मौजूद हैं.)
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “पश्चिमी यूपी में जीत के बाद मुस्लिम लोग राजपूतो के घरो के आगे जाकर उनकी मां बहन की गालियां देकर अश्लील इशारे कर रहे हैं”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा. इस दौरान हमें वीडियो में अंबानगरी लिखा हुआ एक बड़े आकार का लोगो दिखाई दिया.
संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर पाया कि यह जगह महाराष्ट्र के अमरावती शहर में मौजूद है. इस दौरान हमें गूगल स्ट्रीट व्यू में वायरल वीडियो वाला लोगो भी दिखाई दिया. इसे आप नीचे देख सकते हैं.
इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारी के आधार पर संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो RCN डिजिटल नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 7 जून 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो में बताया गया था कि अमरावती लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखेड़े की जीत के बाद निकली रैली के दौरान राजकमल चौक के पास कुछ लोगों ने अभद्र और अश्लील इशारे किए थे.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अमरावती के कोतवाली पुलिस स्टेशन में आईपीसी 294 सहित कई धाराओं में 25 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इनमें में 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. वीडियो में एक पुलिस अधिकारी का बयान भी मौजूद था.
इस मामले को लेकर हमने कोतवाली पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि यह वीडियो अमरावती का ही है और इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो पश्चिमी यूपी का नहीं, बल्कि अमरावती का है.
Result- False
(हमारे सहयोगी प्रसाद एस प्रभू के इनपुट्स के साथ)
Our Sources
Visuals on google street view
Video Uploaded by RCN Digital on 7th June 2024
Telephonic conversation with Kotwali police station
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z