Authors
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.
सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी की एक तस्वीर वायरल है। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका से अपनी वकालत की डिग्री हासिल की थी।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें National Photo Gallery London की वेबसाइट पर यह तस्वीर मिली। वहां दी गई जानकारी के अनुसार, तस्वीर दक्षिण अफ्रीका में ली गई थी और उनके साथ गांधी की सहयोगी Miss Schlesin और पत्रकार Henry Salomon Polak भी तस्वीर में मौजूद हैं।
इसके अलावा, ये तस्वीर महात्मा गांधी पर बनी सरकारी वेबसाइट पर भी मिली, जिसके अनुसार यह तस्वीर 1905 में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में क्लिक की गई थी।
क्या महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका से वकालत की पढ़ाई की थी?
कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें South African History Online की वेबसाइट पर महात्मा गांधी की प्रोफाइल मिली। वहां दी गई जानकारी के मुताबिक, महात्मा गांधी 19 साल की उम्र में सितंबर 1888 में वकालत की पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड गए। उन्होंने वहां के Inner Temple से अपनी डिग्री हासिल की। पढा़ई पूरी करने के बाद महात्मा गांधी भारत लौट आए और वकालत के पेशे में खुद को स्थापित करने लगे।
इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल इलाके में स्थित भारतीय मूल के दादा अब्दुल्ला के व्यापारिक फर्म में 12 महीने के कांट्रैक्ट पर काम करने का प्रस्ताव मिला। महात्मा गांधी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर 1893 में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका के नटाल प्रांत में रहते थे। एक बार किसी काम से वे वहां एक ट्रेन के फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में सफर कर रहे थे। वैलिड टिकट होने के बावजूद उन्हें ट्रेन में भेदभाव का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया।
पड़ताल के दौरान हमने Inner Temple की वेबसाइट पर भी सर्च किया। यहां के एल्युमिनी सेक्शन में महात्मा गांधी का जिक्र है। इसकी वेबसाइट पर महात्मा गांधी के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने वकालत की पढ़ाई करने के लिए 6 नवंबर 1888 को लंदन के Inner Temple में दाखिला लिया था। उन्होंने जून 1891 में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी। जिसके बाद उन्हें 10 जून 1891 को लंदन के हाईकोर्ट में नामांकित किया गया था।
इसके अलावा महात्मा गांधी की आत्मकथा ‘मेरे सत्य के प्रयोग’ में भी इस बात का उल्लेख है कि उन्होंने लंदन में 1891 में अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की। गांधी जी ने इस दौरान तीन साल लंदन में बिताए गए अपने अनुभवों और जीवन दर्शन का विस्तार से वर्णन किया है।
यह भी पढ़ें: क्या साबरमती आश्रम में लगा था गुजरात का पहला टेलीफोन? महात्मा गांधी को लेकर वायरल हुए इस दावे का सच कुछ और है
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि महात्मा गांधी ने इंग्लैंड के लंदन से अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की थी। गांधी के बारे में फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
National Portrait Gallery, London
Gandhi.gov.in
South African History Online
Website of Inner Temple
Mahatama Gandhi Book ‘My Experiments with Truth’
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Authors
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.