Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान महात्मा गांधी ने बनाया.
दावा भ्रामक है. असल वीडियो में राहुल गांधी ने संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव आंबेडकर और महात्मा गांधी दोनों का नाम लिया था. वायरल क्लिप में आंबेडकर वाला हिस्सा एडिट कर दिया गया.
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें संविधान बनाने के लिए महात्मा गांधी का नाम लेते हुए दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कहा कि संविधान गांधी ने बनाया और उन्होंने आंबेडकर तथा संविधान सभा की भूमिका को नज़रअंदाज़ कर दिया.
वायरल वीडियो क्लिप में राहुल गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है, “संविधान किसने बनाया? गांधी जी ने ज़िंदगी दी, संविधान बनाया.” इस वीडियो के ज़रिये सोशल मीडिया यूज़र्स राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाते हुए उनके बयान को लेकर कांग्रेस को निशाने पर ले रहे हैं.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो दरअसल एडिटेड है, जिसमें आंबेडकर वाला हिस्सा काटकर शेयर किया गया है.
एक्स पर दीपक शर्मा नाम के यूज़र ने वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा, “संविधान गांधी ज़ी ने बनाया – राहुल गाण्डी. सुन लिया रे कॉंगी भीमटो…दोबारा मत पूछना. तुम्हारे मालिक ने बता दिया है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

इसी वीडियो को एक्स के अलावा फ़ेसबुक पर भी बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. इन पोस्ट्स के आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संविधान निर्माण पर दिए गए वायरल बयान, ‘संविधान गांधी ने बनाया’ की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से उनका पूरा वीडियो खोजा. यह वीडियो हमें उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम के रूप में 21 अगस्त 2025 को अपलोड मिला. यह बिहार के मुंगेर में हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का वीडियो है.
पढ़ें- बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का बताकर पुराना वीडियो वायरल
वीडियो देखने पर हमने पाया कि वायरल क्लिप वाला हिस्सा लगभग 20वें मिनट पर शुरू होता है. यहां राहुल गांधी यात्रा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं: “संविधान किसने बनाया? नहीं, संविधान किसने बनाया, ज़ोर से? आंबेडकर जी ने अपनी ज़िंदगी दी. ज़िंदगी दी. संविधान बनाया. गांधी जी ने ज़िंदगी दी. संविधान बनाया. ये जो वोट चोरी है न, संविधान पर आक्रमण है.”
स्पष्ट है कि अपने पूरे बयान में राहुल गांधी ने संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव आंबेडकर और महात्मा गांधी दोनों का नाम लिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वायरल वीडियो दरअसल लंबी स्पीच से एडिट कर बनाया गया है. इसमें राहुल गांधी का वह हिस्सा हटा दिया गया है, जिसमें उन्होंने डॉ. आंबेडकर का नाम लिया था.
साफ़ है कि राहुल गांधी का वीडियो एडिट कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. असल बयान में उन्होंने डॉ. आंबेडकर और महात्मा गांधी दोनों का ज़िक्र किया था.
Sources
Rahul Gandhi YouTube Video, August 21, 2025
Raushan Thakur
December 19, 2025
Salman
December 16, 2025
Runjay Kumar
December 13, 2025