Authors
Claim
लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में टीएमसी समर्थकों ने भाजपा की टोपी पहनने पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। वीडियो को शेयर कर यूजर्स चुनाव आयोग से घटना का संज्ञान लेने की बात कर रहे हैं। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह वीडियो 29 मार्च 2021 का है। वीडियो के ऊपर बाईं तरफ तारीख को देखा जा सकता है। अब हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 31 मार्च, 2021 को टाइम्स नाउ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट की गयी न्यूज़ रिपोर्ट में यह वीडियो मिला।
ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हुए थे।
31 मार्च 2021 को टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो दुकान के सीसीटीवी फुटेज से ली गयी है। दुकान पर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के साथ एक झंडा लगाया गया था और दुकान के अंदर बैठे व्यक्ति ने भगवा रंग की टोपी पहनी हुई थी। दुकान के पास से गुज़र रहे लोगों का एक समूह इस बात से नाराज़ होकर उस व्यक्ति की पिटाई करने लगता हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें इस घटना की लोकेशन स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं थी। इस वीडियो को ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट करते हुए भाजपा ने टीएमसी पर राजनीतिक हिंसा करने के आरोप लगाए थे। वहीं, टाइम्स नाउ ने यह भी कहा था कि चैनल द्वारा वीडियो की सत्यता को स्वतंत्र रूप से जांचा जाना बाकी है।
हालांकि, स्वतंत्र रूप से इस वीडियो के लोकेशन के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन इतना तो तय है कि यह वीडियो करीब तीन साल पुराना है और हालिया लोकसभा चुनाव से संबंधित नहीं है।
Result: Missing Context
Sources
Times Now Fb Post on 31 March, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z