Authors
Claim
कांग्रेसी नेताओं ने मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में हिस्सा नहीं लिया.
Fact
वायरल दावा गलत है
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौत के बाद एक दावा सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसमें कहा जा रहा है कि किसी भी कांग्रेसी ने डॉ मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में हिस्सा नहीं लिया.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है, मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के दौरान राहुल गांधी शव वाहन में मौजूद थे. इसके अलावा सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने निगम बोध घाट पहुंचकर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी थी.
वायरल दावे को एक वीडियो के साथ दावे शेयर किया जा रहा है, जिसमें मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा सड़क से गुजरती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ और सुरक्षाकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “मनमोहन सिंह जी के आख़िरी यात्रा में सुरक्षा कर्मियों को छोड़ दें तो और कोई नहीं दिखेगा. एक कांग्रेसी तक नहीं आया , कांग्रेस में सिर्फ़ नक़ली गांधियों की पूछ है”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब अकाउंट से 28 दिसंबर 2024 को लाइव किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा का था.
इंडिया टुडे के यूट्यूब अकाउंट से लाइव किए गए वीडियो में देखा जा सकता है राहुल गांधी शव वाहन के साथ चल रहे ट्रक में मनमोहन सिंह के परिजनों के साथ मौजूद हैं.
इसके अलावा, हमें एनडीटीवी और एबीपी न्यूज के यूट्यूब अकाउंट से भी लाइव किया गया वीडियो मिला. इन वीडियोज में भी राहुल गांधी को शव वाहन के साथ चल रहे ट्रक में बैठे देखा जा सकता है.
डेक्कन क्रोनिकल के X अकाउंट से ट्वीट किया गया एक पोस्ट भी मिला, जिसमें मौजूद तस्वीर में राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को शव वाहन के साथ चल रहे ट्रक में बैठे हुए देखा जा सकता है.
इसके अलावा हमें कांग्रेस पार्टी द्वारा ट्वीट की गई कुछ तस्वीरें भी मिली, जिसमें राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को निगम बोध घाट पर डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है.
बीते 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया था. इसके बाद शव को उनके आवास पर रखा गया, जहां प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके शव को कांग्रेस मुख्यालय लाया गया, जहां से 28 दिसंबर को अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट लाया गया.
इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कांग्रेस नेताओं ने मनमोहन सिंह की अस्थि विसर्जन के दौरान हिस्सा नहीं लिया था. बीजेपी नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बयान जारी करते हुए कहा था कि परिवार की निजता को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेता शामिल नहीं हुए थे.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि डॉ मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में कांग्रेसी नेताओं के शामिल नहीं होने का वायरल दावा फर्जी है.
Result: False
Our Sources
Video streamed by India today, NDTV and ABP news on 28th Dec 2024
Image tweeted by Deccan Chronicle on 28th Dec 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z