Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे, नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत से मिले. तस्वीर को सच मानते हुए लोग जनरल पांडे पर सवाल उठा रहे हैं कि वह मोहन भागवत से क्यों मिले. ट्विटर और फेसबुक पर कई लोग इस तस्वीर को शेयर कर चुके हैं.

Fact
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे की दिसंबर 2016 की एक खबर मिली. इस खबर में मौजूद तस्वीर से पता चलता है कि वायरल फोटो फर्जी है. असली फोटो में मोहन भागवत के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर उस समय ली गई थी, जब दिसंबर 2016 में उद्धव और आदित्य ठाकरे आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत से मिले थे. इस मुलाकात को लेकर उस समय कई और भी खबरें प्रकाशित हुईं थीं.

इसी फोटो से छेड़छाड़ करके वायरल तस्वीर को बनाया गया है. फर्जी तस्वीर में नितिन गडकरी वाला हिस्सा उनकी एक दूसरी फोटो से लिया गया है. हमारी जांच में यह साबित हो जाता है कि एक फर्जी तस्वीर के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि जनरल मनोज पांडे ने मोहन भागवत और नितिन गडकरी से मुलाकात की.
Result: Manipulated Media/Altered Photo
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in