रविवार, नवम्बर 24, 2024
रविवार, नवम्बर 24, 2024

HomeFact Checkहिन्दुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो भारत का...

हिन्दुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो भारत का बताकर वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
एक भारतीय मुस्लिम हिन्दुओं को खुलेआम धमकी दे रहा है.

Fact
वीडियो में दिख रहा शख्स भारतीय मुसलमान नहीं, बल्कि पाकिस्तानी मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मौलाना प्रधानमंत्री मोदी और धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक बातें कहता नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि “एक भारतीय मुस्लिम धर्म विशेष को खुलेआम धमकी दे रहा है”. 

हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में दिख रहा शख्स भारतीय नहीं, बल्कि पाकिस्तानी मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी है. अरमानी बीते कुछ समय से बांग्लादेश की अलग-अलग मजलिसों में भारत और हिन्दुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दे रहा है.


Courtesy: X/TigerRajaSinggh

यह वीडियो इसी तरह के दावे से फेसबुक पर भी वायरल है.

Courtesy: fb/अखिलेश सिंह जिलाध्यक्ष विहिम

Fact Check/Verification

Newschecker ने वीडियो की पड़ताल के लिए उसके कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें 10 अक्टूबर 2024 को एक यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. इस वीडियो में मौजूद टाइटल में शख्स का नाम मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी बताया गया था.

इस यूट्यूब चैनल पर उक्त शख्स के कई अन्य वीडियो भी मौजूद थे, जिसमें उसके बांग्लादेश और पाकिस्तान में दिए गए भाषणों के दृश्य मौजूद थे.

इसी दौरान हमें मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी का फेसबुक अकाउंट भी मिला, जिसमें मौजूद जानकारी के अनुसार, वह मूल रूप से पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है.

इसके अलावा, हमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पुलिस द्वारा किया गया एक ट्वीट भी मिला. यह ट्वीट गाजीपुर पुलिस ने तब किया था जब हबीबुल्लाह अरमानी का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ था. उस समय लोग दावा कर रहे थे कि उसने यह भाषण यूपी के गाजीपुर में दिया था.

गाजीपुर पुलिस ने अपने ट्वीट में बताया था कि यह वीडियो बांग्लादेश के गाजीपुर का है, जहां एक पाकिस्तानी मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी ने यह भाषण दिया था.

हमने पाकिस्तानी मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी के निजी सचिव मोहम्मद सलमान सादी से भी संपर्क किया. उसने भी यह साफ़ किया कि “मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी पाकिस्तान का रहने वाला है और वह इन दिनों बांग्लादेश में तकरीरें कर रहा है”. साथ ही उसने यह भी स्पष्ट किया कि मौलाना हबीबुल्लाह का भारत से कोई संबंध नहीं है.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वीडियो में पीएम मोदी और हिन्दुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दे रहा मौलाना भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तानी है. उसने ये भाषण बांग्लादेश में दिया है.

Result: Partly False

Our Sources
Video uploaded by Habibullah Armani YT account 10th Oct 2024
Info available of Habibullah Armani FB account
Tweet by Ghazipur Police on 10th Oct 2024
Telephonic Conversation with Habibullah Armani Personal Secretary

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular