Authors
Claim
मोहम्मद जुनैद ने अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए गाड़ियों को पंचर किया और उसका सीट कवर काटा.
Fact
वायरल वीडियो देहरादून के नेहरूग्राम का है और वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम धीरज अग्रवाल है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि मोहम्मद जुनैद नामक शख्स ने अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को पंचर करना और उसका सीट कवर काटना शुरू कर दिया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो देहरादून के नेहरूग्राम का है और वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम धीरज अग्रवाल है. उन्होंने अपने कोचिंग के सामने हो रहे पार्किंग से परेशान होकर यह सब किया था.
वायरल वीडियो करीब 1 मिनट का है, जिसमें एक शख्स गाड़ियों के सीट कवर काटता और उसे पंचर करता दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसकी हरकत कैमरे में कैद हो जाती है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ये हैं मियां मोहम्मद जुनेद इसका रोड के पास में ही पंक्चर साटने और सीट कवर की दुकान है, अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए मियां साहब को एक तरकीब सूझी. उसने पास खड़े हुए वाहनों को पंक्चर करना शुरू कर दिया और ब्लेड से सीट कवर काट डाले, उसकी किसी ने विडियो बना कर वायरल कर दी, आप भी देखें शांतिदूत की करतूत”.
Fact Check/Verification
पड़ताल के दौरान वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों पर उत्तराखंड के रजिस्ट्रेशन वाले नंबर प्लेट मिले. इससे यह प्रतीत हो रहा था कि वायरल वीडियो उत्तराखंड का है.
इसी दौरान वीडियो में हमें “Uttarakhand Exclusive” का लोगो भी दिखाई दिया और सर्च करने पर हमें इस नाम से बना इंस्टाग्राम अकाउंट भी मिला. हालांकि, यह वीडियो इस अकाउंट पर मौजूद नहीं था. इसके बाद हमने इस अकाउंट को चलाने वाले गौरव वासुदेव से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि “यह वीडियो 6 अगस्त 2024 को मैंने अपने पेज से अपलोड किया था और करीब 3 दिन पहले यह वीडियो मैंने डिलीट कर दिया. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम धीरज अग्रवाल है और वे देहरादून के डोभाल चौक पर अपनी कोचिंग चलाते हैं. कोचिंग के सामने हो रही पार्किंग समस्या की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया था”.
हमें यह वीडियो एक अन्य X अकाउंट से पोस्ट किया गया भी मिला. पोस्ट के कैप्शन में भी इसे देहरादून के नेहरुग्राम का ही बताया गया था. इसलिए हमने इससे जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स खंगालनी शुरू की तो हमें इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने अपनी जांच को बढ़ाते हुए नेहरुग्राम जिस रायपुर थाने के अंतर्गत आता है, वहां संपर्क किया. रायपुर थाने में मौजूद एक अधिकारी ने हमें बताया कि यह वीडियो काफी पुराना है और वीडियो में दिख रहे शख्स मैथ टीचर धीरज अग्रवाल हैं. उन्होंने नेहरुग्राम में अपने कोचिंग के पास खड़े होने वाले वाहनों से परेशान होकर यह कदम उठाया था और बाद में उनका चालान भी किया गया था”.
जांच में हमें जस्टडायल की वेबसाइट से धीरज अग्रवाल का कॉन्टेक्ट नंबर मिला। हमने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने इस वीडियो से जुड़ी पूरी कहानी बताई. धीरज अग्रवाल ने कहा, “मैं पेशे से मैथ टीचर हूं और डोभाल नगर में अपनी कोचिंग चलाता हूं, जहां मैं बच्चों को आईआईटी-जेईई की तैयारी करवाता हूं. मेरे पिता का नाम स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल है. यह घटना 5 अगस्त 2024 की है. मेरे कोचिंग के पास कुछ लोग अवैध तरीके से अपनी गाड़ी पार्क कर चले जाते थे, जिससे कोचिंग आने वाले लोगों को परेशानी होती थी. इसकी शिकायत मिलने पर मैंने परेशान होकर गाड़ियों के सीट कवर फाड़ दिए थे और हवा निकाल दी थी”.
आगे उन्होंने बताया कि “इस दौरान किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि मैंने अगले ही दिन उन सभी गाड़ियों के सीट कवर लगवा दिए थे. इस दौरान पुलिस ने मुझे थाने बुलवाकर इस संबंध में पूछताछ भी की थी. साथ ही उन्होंने मेरा चालान कर आगे से ऐसा कुछ नहीं करने की हिदायत भी दी थी”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम मोहम्मद जुनैद नहीं, बल्कि धीरज अग्रवाल है. उन्होंने पार्किंग की समस्या के चलते गाड़ियों के सीट कवर उतारे थे और उन्हें पंचर किया था.
Result: False
Our Sources
Telephonic Conversation with raipur police station
Telephonic Conversation with dhiraj agrawal
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z